खुदरा महंगाई दर बढ़कर अक्टूबर में 4.62 प्रतिशत, खाने-पीने की चीजों के बढ़े दाम

By स्वाति सिंह | Updated: November 13, 2019 18:37 IST2019-11-13T18:25:57+5:302019-11-13T18:37:34+5:30

सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार मुख्य रूप से खाने-पीने के सामानों की कीमतें बढ़ने की वजह से खुदरा महंगाई दर बढ़ी है।

Retail inflation at 4.62% in October: Government of India | खुदरा महंगाई दर बढ़कर अक्टूबर में 4.62 प्रतिशत, खाने-पीने की चीजों के बढ़े दाम

सरकार ने रिटेल इन्फ्लेशन को 4 प्रतिशत के आस-पास रखने का लक्ष्य रखा था।

Highlightsखुदरा मुद्रास्फीति अक्टूबर में बढ़कर 4.62 प्रतिशत पर पहुंच गई।एक साल पहले अक्टूबर महीने की बाते करें तो उस वक्त खुदरा महंगाई दर 3.38 प्रतिशत थी।

खुदरा महंगाई दर अक्टूबर में बढ़कर 4.62 प्रतिशत पर पहुंच गया है। बुधवार को इस संबंध में आधिकारिक आंकड़े जारी किए गए। आंकड़ों के मुताबिक मुख्य रूप से खाने-पीने के सामानों की कीमतें बढ़ने की वजह से खुदरा महंगाई दर बढ़ी है। इसकी प्रमुख वजह बीते माह में खाद्यान्न कीमतों का ऊंचा रहना है। सितंबर में खुदरा महंगाई दर 3.99 प्रतिशत थी।

एक साल पहले अक्टूबर महीने की बाते करें तो उस वक्त खुदरा महंगाई दर 3.38 प्रतिशत थी। अक्टूबर में खाद्य पदार्थों की महंगाई बढ़कर 7.89 प्रतिशत थी जबकि पिछले महीने में यह आंकड़ा 5.11 प्रतिशत था। सरकार ने रिटेल इन्फ्लेशन को 4 प्रतिशत के आस-पास रखने का लक्ष्य रखा है। जबकि, उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित खुदरा मुद्रास्फीति दर अगस्त में 3.28 प्रतिशत रही थी। वहीं, सितंबर 2018 में यह 3.70 प्रतिशत रही थी।

सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार सितंबर में खाद्यान्न क्षेत्र में मुद्रास्फीति दर 5.11 प्रतिशत रही जो अगस्त में 2.99 प्रतिशत थी। समीक्षावधि में सब्जियों की मुद्रास्फीति 15.40 प्रतिशत रही। हालांकि, मुख्य मुद्रास्फीति (खुदरा और थोक को मिलाकर) दर अभी भी रिजर्व बैंक द्वारा तय किए गए दायरे में बनी हुई है।
 

Web Title: Retail inflation at 4.62% in October: Government of India

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे