जनवरी से मार्च के दौरान 13 प्रतिशत बढ़ी आवासीय इकाइयों की बिक्री: सीबीआरई

By भाषा | Published: June 5, 2019 05:29 PM2019-06-05T17:29:53+5:302019-06-05T17:29:53+5:30

सीबीआरई के अनुसार देश के सात मुख्य शहरों दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरू, हैदराबाद और पुणे में आवास की बिक्री पिछले साल के पहले तीन महीनों में 29 हजार इकाइयों पर रही, जो इस साल की समान अवधि में बढ़कर 33 हजार इकाइयों पर पहुंच गयी।

Residential flats sell on rise with 13 percent says CBRE | जनवरी से मार्च के दौरान 13 प्रतिशत बढ़ी आवासीय इकाइयों की बिक्री: सीबीआरई

जनवरी से मार्च के दौरान 13 प्रतिशत बढ़ी आवासीय इकाइयों की बिक्री: सीबीआरई

Highlightsसीबीआरई ने कहा कि आवास क्षेत्र में तेजी का कारण कीमतों का स्थिर रहना है। देश के सात मुख्य शहरों दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरू, हैदराबाद और पुणे में आवास की बिक्री पिछले साल के पहले तीन महीनों में 29 हजार इकाइयों पर रही।

इस साल की पहली तिमाही में आवास क्षेत्र में सुधार के संकेत दिखने लगे हैं। संपत्तियों के संबंध में परामर्श देने वाली कंपनी सीबीआरई के अनुसार आलोच्य तिमाही में सात मुख्य शहरों में आवास कि बिक्री 13 प्रतिशत बढ़ी है।

सीबीआरई के अनुसार देश के सात मुख्य शहरों दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरू, हैदराबाद और पुणे में आवास की बिक्री पिछले साल के पहले तीन महीनों में 29 हजार इकाइयों पर रही, जो इस साल की समान अवधि में बढ़कर 33 हजार इकाइयों पर पहुंच गयी।

आलोच्य अवधि के दौरान नये आवास की आपूर्ति भी पिछले साल के 25,700 इकाइयों से बढ़कर 33 हजार इकाइयों पर पहुंच गयी। सीबीआरई ने कहा कि आवास क्षेत्र में तेजी का कारण कीमतों का स्थिर रहना है।

इससे मध्यम श्रेणी में सर्वाधिक तेजी आयी। इसके बाद किफायती और महंगी आवासीय इकाइयों का स्थान रहा। उसने कहा कि नोटबंदी, जीएसटी क्रियान्वयन तथा रेरा जैसे मुख्य नीतिगत सुधारों के प्रभाव में स्थिरता आने से भी बाजार में सुधार को समर्थन मिला है। 

Web Title: Residential flats sell on rise with 13 percent says CBRE

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे