रिजर्व बैंक की मुद्रा बाजार मे गतिविधियां संतुलित, विदेशी मुद्रा का नहीं कर रहा संग्रह: वाणिज्य सचिव

By भाषा | Published: April 20, 2021 08:23 PM2021-04-20T20:23:29+5:302021-04-20T20:23:29+5:30

Reserve Bank's activities in the money market balanced, not collecting foreign exchange: Commerce Secretary | रिजर्व बैंक की मुद्रा बाजार मे गतिविधियां संतुलित, विदेशी मुद्रा का नहीं कर रहा संग्रह: वाणिज्य सचिव

रिजर्व बैंक की मुद्रा बाजार मे गतिविधियां संतुलित, विदेशी मुद्रा का नहीं कर रहा संग्रह: वाणिज्य सचिव

नयी दिल्ली, 20 अप्रैल भारत ने अमेरिका के वित्त विभाग द्वारा देश को मुद्रा व्यवहार में छेड़छाड़ करने वालों की निगरानी सूची में डालने के आधार को खारिज कर दिया। भारत ने मंगलवार को कहा कि विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में केंद्रीय बैंक की गतिविधियां संतुलित हैं और यह विदेशी मुद्रा भंडार का संग्रह नहीं कर रहा।

महामारी की शुरुआत के बाद से भारत को सोमवार को दूसरी बार इस निगरानी सूची में डाला गया है। केंद्रीय बैंक द्वारा डॉलर की खरीद जीडीपी के पांच प्रतिशत से अधिक रहने को इसकी वजह बताया गया है। अमेरिकी वित्त विभाग ने कहा है कि यह सीमा दो प्रतिशत रहनी चाहिये।

वाणिज्य सचिव अनूप वधावन ने कहा कि इस तरह की निगरानी सूचियां हाल में बननी शुरू हुई हैं। यह केंद्रीय बैंक के नीतिगत क्षेत्र में हस्तक्षेप है। ‘‘व्यक्तिगत रूप से मुझे इसके पीछे तार्किक या आर्थिक तर्क समझ नहीं आता।’’

उन्होंने कहा कि भारत का कुल विदेशी मुद्रा भंडार 500 से 600 अरब डॉलर के बीच स्थिर है। भारत चीन की तरह विदेशी मुद्रा का संग्रह नहीं कर रहा है।

वधावन ने कहा, ‘‘मेरे विचार में यह केंद्रीय बैंक का पूरी तरह वैध परिचालन है। मुद्रा को स्थिरता प्रदान करना केंद्रीय बैंक का काम होता है। इसी वजह से केंद्रीय बैंक विदेशी मुद्रा खरीदता और बेचता है। हमारा कुल विदेशी मुद्रा भंडार काफी स्थिर है।’’

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम विदेशी मुद्रा भंडार जमा नहीं कर रहे हैं। हम धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे हैं। हमारा भंडार स्थिर है। ऐसे में मेरा मानना है कि विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में केंद्रीय बैंक की गतिविधियां पूरी तरह संतुलित और वैध हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Reserve Bank's activities in the money market balanced, not collecting foreign exchange: Commerce Secretary

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे