Reserve Bank of India 2024-25: पहली मौद्रिक समीक्षा तीन से पांच अप्रैल को, एमपीसी बैठकों का कार्यक्रम जारी, देखें शेयडूल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 27, 2024 07:36 PM2024-03-27T19:36:26+5:302024-03-27T19:37:41+5:30

Reserve Bank of India 2024-25: अगली बैठक छह से आठ अगस्त, फिर सात से नौ अक्टूबर, चार से छह दिसंबर और अंतिम बैठक फरवरी में होगी।

Reserve Bank of India 2024-25 First monetary review on April 3-5 schedule of MPC meetings released, see schedule | Reserve Bank of India 2024-25: पहली मौद्रिक समीक्षा तीन से पांच अप्रैल को, एमपीसी बैठकों का कार्यक्रम जारी, देखें शेयडूल

file photo

Highlightsआरबीआई गवर्नर मतदान पूरा होने के बाद बैठक के नतीजों की घोषणा करते हैं।पांच से सात फरवरी को होगी।छह सदस्यीय समिति में तीन बाहरी सदस्य हैं।

Reserve Bank of India 2024-25: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बुधवार को नये वित्त वर्ष (2024-25) के लिए मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की दो महीने पर होने वाली बैठकों के कार्यक्रम की घोषणा की। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, पहली बैठक तीन से पांच अप्रैल को होगी। अगली बैठक पांच जून को शुरू होगी जबकि मौद्रिक समीक्षा की घोषणा सात जून को होगी। आमतौर पर, छह सदस्यीय समिति के सदस्य बैठक के तीसरे दिन एक प्रस्ताव पर मतदान करते हैं और आरबीआई गवर्नर मतदान पूरा होने के बाद बैठक के नतीजों की घोषणा करते हैं।

समिति के सदस्य बैठक के पहले दो दिन मौद्रिक नीति से जुड़े विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श करते हैं। संबंधित क्षेत्रों के विशेषज्ञ अपनी बातें रखते हैं। बयान में कहा गया है कि इसके बाद अगली बैठक छह से आठ अगस्त, फिर सात से नौ अक्टूबर, चार से छह दिसंबर और अंतिम बैठक फरवरी में होगी। पांच से सात फरवरी को होगी। गवर्नर की अध्यक्षता वाले छह सदस्यीय समिति में तीन बाहरी सदस्य हैं।

Web Title: Reserve Bank of India 2024-25 First monetary review on April 3-5 schedule of MPC meetings released, see schedule

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे