रिजर्व बैंक ने बैंकों के लिए संशोधित त्वरित सुधारात्मक कार्रवाई रूपरेखा पेश की, नए साल से लागू होगी

By भाषा | Updated: November 2, 2021 19:24 IST2021-11-02T19:24:26+5:302021-11-02T19:24:26+5:30

Reserve Bank introduced revised prompt corrective action framework for banks, will be applicable from new year | रिजर्व बैंक ने बैंकों के लिए संशोधित त्वरित सुधारात्मक कार्रवाई रूपरेखा पेश की, नए साल से लागू होगी

रिजर्व बैंक ने बैंकों के लिए संशोधित त्वरित सुधारात्मक कार्रवाई रूपरेखा पेश की, नए साल से लागू होगी

मुंबई, दो नवंबर भारतीय रिजर्व बैंक ने मंगलवार को बैंकों के लिए एक संशोधित त्वरित सुधारात्मक कार्रवाई (पीसीए) रूपरेखा जारी की। इससे समय पर निरीक्षणात्मक हस्तक्षेप किया जा सकेगा और यह बाजार में एक कारगर अनुशासन के माध्यम के रूप में भी काम करेगा।

रिजर्व बैंक ने कहा कि संशोधित रूपरेखा में निगरानी के लिए पूंजी और परिसंपत्ति गुणवत्ता प्रमुख क्षेत्र होंगे।

संशोधित पीसीए ढांचा एक जनवरी, 2022 से प्रभावी होगा।

केंद्रीय बैंक ने कहा, "पीसीए रूपरेखा का उद्देश्य उचित समय पर निरीक्षणात्मक हस्तक्षेप को सक्षम करना है। इसके लिए निगरानी के अधीन इकाई को समयबद्ध तरीके से उपचारात्मक उपायों को शुरू करने और लागू करने की जरूरत होगी, ताकि उसके वित्तीय स्वास्थ्य को सुधारा जा सके।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Reserve Bank introduced revised prompt corrective action framework for banks, will be applicable from new year

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे