रिजर्व बैंक ने नौ नवंबर से बाजार का समय बढ़ाया

By भाषा | Updated: November 2, 2020 20:12 IST2020-11-02T20:12:39+5:302020-11-02T20:12:39+5:30

Reserve Bank extended market hours from November 9 | रिजर्व बैंक ने नौ नवंबर से बाजार का समय बढ़ाया

रिजर्व बैंक ने नौ नवंबर से बाजार का समय बढ़ाया

मुंबई, दो नवंबर रिजर्व बैंक ने सोमवार को विभिन्न रिण बाजारों के साथ ही मुद्रा बाजार में कारोबार का समय नौ नवंबर से बढ़ाने की घोषणा की। देश के लॉकडाउन से धीरे धीरे बाहर निकलने की प्रक्रिया शुरू होने के बाद रिजर्व बैंक ने यह कदम उठाया है।

कोविड- 19 महामारी के साथ जुड़े स्वास्थ्य जोखिम को देखते हुये रिजर्व बैंक ने उसके नियमन के तहत आने वाले विभिन्न बाजारों में सौदों का समय 7 अप्रैल 2020 से कम कर दिया था। तब बाजार खुलने का समय नौ बजे के बजाय प्रात: दस बजे कर दिया गया और बंद होने का समय भी दोपहर दो बजे कर दिया गया था।

रिजर्व बैंक ने कहा, ‘‘लॉकडाउन की चरणबद्ध वापसी तथा लोगों के आवागमन और कार्यालयों में कामकाज को लेकर प्रतिबंधों में ढील दिये जाने के बाद यह तय किया गया है कि उसके नियमन वाले बाजारों में कामकाज के घंटों को चरणबद्ध ढंग से बहाल किया जाये।’’

केन्द्रीय बैंक ने कहा कि नौ नवंबर 2020 से ज्यादातर बाजारों में कामकाज का समय डेढ घंटा बढ़ाकर अपराह्न साढ़े तीन बजे तक कर दिया गया है। ‘सरकारी प्रतिभूतियों में रेपो बाजार’ के मामले में अगले सप्ताह से कामकाज का समय सुबह 10 बजे से ढाई बजे तक होगा, वहीं ‘‘सरकारी प्रतिभूतियों में त्रिपक्षीय रेपो’’ कारोबार प्रात: 10 बजे से तीन बजे तक हो सकेगा।

रिजर्व बैंक ने कहा है कि बाजार खुलने का समय नौ बजे के बजाय दस बजे ही रहेगा। वाणिज्यिक प्रपत्रों और जमा प्रमाणपत्रों, कार्पोरेट बॉंड में रेपो कारोबार, सरकारी प्रतिभूतियों, विदेशी मुद्रा, भारतीय रुपयें में कारोबार, विदेशी मुद्रा डेरिवेटिव्ज, रुपया ब्याज दर डेरिवेटिव्ज और ‘कॉल, नोटिस, टर्म मनी’ में प्रात: दस बजे से 3.30 बजे तक कारोबार होगा।

Web Title: Reserve Bank extended market hours from November 9

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे