Reserve Bank Action: एसबीआई, इंडियन बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक पर जुर्माना, एक्शन मोड में भारतीय रिजर्व बैंक, आखिर क्या है वजह

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 25, 2023 07:51 PM2023-09-25T19:51:53+5:302023-09-25T19:53:21+5:30

Reserve Bank Action: मौद्रिक दंड ‘ऋण और अग्रिम - वैधानिक और अन्य प्रतिबंध’ और समूह के भीतर लेन-देन तथा कर्ज के प्रबंधन पर जारी निर्देशों के कुछ प्रावधानों का पालन नहीं करने को लेकर लगाया गया है।

Reserve Bank Action Fine on SBI Rs 1-3 crore Indian Bank 1-62 crore Punjab and Sindh Bank 1 crore Reserve Bank of India in action mode what reason | Reserve Bank Action: एसबीआई, इंडियन बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक पर जुर्माना, एक्शन मोड में भारतीय रिजर्व बैंक, आखिर क्या है वजह

file photo

Highlights एसबीआई पर 1.3 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है।इंडियन बैंक पर 1.62 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है। पंजाब एंड सिंध बैंक पर 1 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

मुंबईः भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने दिशानिर्देशों से जुड़े प्रावधानों का अनुपालन नहीं करने को लेकर भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और इंडियन बैंक सहित सार्वजनिक क्षेत्र के तीन बैंकों पर जुर्माना लगाया है। केंद्रीय बैंक ने सोमवार को बयान में कहा कि एसबीआई पर 1.3 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

यह मौद्रिक दंड ‘ऋण और अग्रिम - वैधानिक और अन्य प्रतिबंध’ और समूह के भीतर लेन-देन तथा कर्ज के प्रबंधन पर जारी निर्देशों के कुछ प्रावधानों का पालन नहीं करने को लेकर लगाया गया है। आरबीआई ने एक अन्य बयान में कहा कि ‘ऋण और अग्रिम - वैधानिक और अन्य प्रतिबंध’, केवाईसी (अपने ग्राहक को जानो) और ‘भारतीय रिजर्व बैंक (जमा पर ब्याज दर) निर्देश, 2016 के कुछ प्रावधानों का अनुपालन नहीं करने को लेकर इंडियन बैंक पर 1.62 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

इसके अलावा, पंजाब एंड सिंध बैंक पर एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है। यह जुर्माना जमाकर्ता शिक्षा और जागरूकता कोष योजना के कुछ प्रावधानों का अनुपालन नहीं करने को लेकर लगाया गया है। केंद्रीय बैंक ने फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज लि. पर भी 8.80 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) में धोखाधड़ी रोकने से जुड़े कुछ प्रावधानों का अनुपालन नहीं करने को लेकर जुर्माना लगाया गया है। 

Web Title: Reserve Bank Action Fine on SBI Rs 1-3 crore Indian Bank 1-62 crore Punjab and Sindh Bank 1 crore Reserve Bank of India in action mode what reason

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे