Reliance Strategic Investments Limited: मुकेश अंबानी की बेटी ईशा और गृह सचिव और सीएजी रह चुके पूर्व नौकरशाह राजीव महर्षि निदेशक मंडल में शामिल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 8, 2023 06:48 PM2023-07-08T18:48:44+5:302023-07-08T19:44:35+5:30

Reliance Strategic Investments Limited: रिलायंस ने अपने वित्तीय सेवाओं के उपक्रम को रिलायंस स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड (आरएसआईएल) में विभाजित करने और इसका नाम बदलकर जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (जेएफएसएल) के रूप में सूचीबद्ध करने का पहले ही ऐलान किया था।

Reliance Strategic Investments Limited Mukesh Ambani's daughter Isha and former Home Secretary and CAG Rajiv Mehrishi appointed director, know everything | Reliance Strategic Investments Limited: मुकेश अंबानी की बेटी ईशा और गृह सचिव और सीएजी रह चुके पूर्व नौकरशाह राजीव महर्षि निदेशक मंडल में शामिल

file photo

Highlightsरिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) से अलग की गई वित्तीय सेवा कंपनी के निदेशक मंडल में शामिल किया गया है।नई कंपनी के निदेशक मंडल की सात जुलाई को हुई बैठक में नए निदेशकों की नियुक्ति को मंजूरी दी गई।ईशा मुकेश अंबानी को गैर-कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया है।

Reliance Strategic Investments Limited: उद्योगपति मुकेश अंबानी की बेटी ईशा और पूर्व नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) राजीव महर्षि को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) से अलग की गई वित्तीय सेवा कंपनी के निदेशक मंडल में शामिल किया गया है।

रिलायंस ने अपने वित्तीय सेवाओं के उपक्रम को रिलायंस स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड (आरएसआईएल) में विभाजित करने और इसका नाम बदलकर जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (जेएफएसएल) के रूप में सूचीबद्ध करने का पहले ही ऐलान किया था।

कंपनी ने शनिवार को शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि जहां कंपनी को अलग करने की प्रभावी तारीख एक जुलाई तय की गई है, वहीं नई कंपनी के शेयर आवंटित करने के लिए 20 जुलाई की तारीख निर्धारित की गई है। नई कंपनी के निदेशक मंडल की सात जुलाई को हुई बैठक में नए निदेशकों की नियुक्ति को मंजूरी दी गई।

ईशा मुकेश अंबानी को गैर-कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया है। रिलायंस के कार्यकारी अधिकारी अंशुमन ठाकुर भी गैर-कार्यकारी निदेशक बनाए गए हैं। कंपनी ने बताया कि गृह सचिव और सीएजी रह चुके पूर्व नौकरशाह राजीव महर्षि को आरएसआईएल में पांच साल के लिए स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया गया है।

इंडियन बैंक्स एसोसिएशन के मुख्य कार्यकारी सुनील मेहता और पीडब्ल्यूसी के साथ काम कर चुके चार्टर्ड अकाउंटेंट बिमल मनु तन्ना को भी स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया है। बैंकर हितेश कुमार सेठिया को तीन साल के लिए आरएसआईएल का प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी नियुक्त किया गया है।

यह कंपनी उपभोक्ताओं और कारोबारियों को संपत्ति के आंकड़ों के विश्लेषण के आधार पर ऋण देगी। बाद में यह बीमा, भुगतान, डिजिटल ब्रोकिंग और परिसंपत्ति प्रबंधन सेवाएं भी देगी। रिलायंस के प्रत्येक शेयरधारक को मूल कंपनी के एक शेयर पर नई फर्म का एक शेयर मिलेगा।

Web Title: Reliance Strategic Investments Limited Mukesh Ambani's daughter Isha and former Home Secretary and CAG Rajiv Mehrishi appointed director, know everything

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे