लाइव न्यूज़ :

रिलायंस इंडस्ट्रीज का शुद्ध लाभ जून तिमाही में सात प्रतिशत घटा, खर्च बढ़ने से मुनाफे पर असर

By भाषा | Updated: July 23, 2021 22:12 IST

Open in App

नयी दिल्ली, 23 जुलाई जाने-माने उद्योगपति मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही अप्रैल-जून में 7 प्रतिशत घटकर 12,273 करोड़ रुपये रहा। तेल से रसायन, दूरसंचार और रिलायंस जियो के अच्छे प्रदर्शन के बावजूद खर्च बढ़ने से कंपनी का लाभ घटा है।

कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि इससे पूर्व वित्त वर्ष 2020-21 की इसी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 13,233 करोड़ रुपये था।

कंपनी की परिचालन आय आलोच्य तिमाही में बढ़कर 1,44,372 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 91,238 करोड़ रुपये थी।

कंपनी का कर समेत खर्च 50 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 1.31 लाख करोड़ रुपये रहा। इसमें कर व्यय 3,464 करोड़ रुपये रहा। इससे तेल-रसायन, दूरसंचार और खुदरा कारोबार के अच्छे प्रदर्शन का असर जाता रहा।

कंपनी का परिणाम बताता है कि कोविड-19 महामारी का परिचालन और वित्तीय प्रदर्शन कम प्रभाव पड़ा।

कंपनी की आधी कर पूर्व आय (ईबीआईटीडीए) परंपरागत तेल रिफाइनिंग और पेट्रोरसायन तथा गैस कारोबार से आयी। उपभोक्ताओं से जुड़े कारोबार का योगदान 44 प्रतिशत रहा।

तेल-रसायन कारोबार का कर पूर्व परिचालन लाभ बेहतर रिफाइनिंग और पेट्रोरसायन मार्जिन से बढ़ा। यह 50 प्रतिशत बढ़कर 12,231 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी की डिजिटल और दूरसंचार इकाई जियो प्लेटफार्म्स का शुद्ध लाभ अप्रैल-जून, 2021 तिमाही में 45 प्रतिशत उछलकर 3,651 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने शुद्ध रूप से इस दौरान 4.2 नये ग्राहक जोड़े।

दूरसंचार ग्राहकों की संख्या 44 करोड़ रही और उसका प्रति ग्राहक आय 138.4 रुपये महीना पर स्थिर रही।

कंपनी का किराना कारोबार मजबूत बना रहा और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स तथा फैशन क्षेत्र में मजबूत वृद्धि हुई है। खुदरा क्षेत्र में शुद्ध लाभ दोगुना से अधिक होकर 962 करोड़ रुपये रहा। लाभ बढ़ने का कारण पिछले साल का तुलनात्मक आधार कमजोर होना है। पिछले साल कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिये देशव्यापी ‘लॉकडाउन’ लगाया गया था। इससे आर्थिक गतिविधियां प्रभावित हुई थी।

कंपनी ने जून 2021 तिमाही में 12 नई दुकानें खोली और इससे स्टोर की संख्या बढ़कर 12,803 हो गयी।

पूर्वी अपतटीय क्षेत्र केजी-डी6 में खोजे गये नये ब्लॉक से गैस उत्पादन शुरू होने से कंपनी का इस क्षेत्र में कर पूर्व लाभ कई साल बाद लगातार तीसरी तिमाही में बढ़ा है।

कंपनी के वित्तीय परिणाम के बारे में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कहा, ‘‘कंपनी ने कोविड महामारी की दूसरी लहर के कारण अत्यधिक चुनौतीपूर्ण परिचालन परिवेश का सामना करने के बावजूद मजबूत वृद्धि हासिल की।’’

उन्होंने कहा, ‘‘वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही के परिणाम स्पष्ट रूप से रिलायंस के व्यवसायों के विविध कारोबार की मजबूती को प्रदर्शित करते हैं...।’’

अंबानी ने कहा कि हमारे तेल-रसायन कारोबार में हमने अपने एकीकृत पोर्टफोलियो और बेहतर उत्पाद प्लेसमेंट क्षमताओं के जरिए मजबूत आय अर्जित की है।

‘‘अपने भागीदार बीपी के साथ हमने ‘केजी डी6’ में दूर के इलाकों में ब्लॉक चालू किये और हमने उत्पादन तेजी से जारी रखा। इसके साथ हम देश के कुल गैस उत्पादन में 20 प्रतिशत का योगदान कर रहे हैं। ‘‘यह हमारे देश की ऊर्जा सुरक्षा में एक बड़ा योगदान साबित होगा।’’

अंबानी ने कहा कि जियो ने उद्योग की कसौटियों के अनुरूप एक बार फिर बेहतर प्रदर्शन किया है।

खुदरा कारोबार के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘तिमाही के दौरान कोविड से संबंधित प्रतिबंधों ने हमारे खुदरा व्यापार संचालन और मुनाफे को प्रभावित किया। यह अस्थायी है। ऑनलाइन-ऑफलाइन चैनलों के संयोजन से खाद्य, किराना, स्वास्थ्य और स्वच्छता उत्पादों सहित आवश्यकताओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने पर हमारा जोर रहा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारPetrol-Diesel Price Today: आज जेब पर कितना पड़ेगा असर? जानिए अपने शहर में ईंधन के लेटेस्ट रेट

विश्वऑस्ट्रेलियाई सरकार ने चेतावनियों की अनदेखी की !

भारतरघुनाथ धोंडो कर्वे, ध्यास पर्व और डेढ़ सौ करोड़ हो गए हम

भारतYear Ender 2025: पहलगाम अटैक से लेकर एयर इंडिया क्रैश तक..., इस साल इन 5 घटनाओं ने खींचा लोगों का ध्यान

ज़रा हटकेYear Ender 2025: मोनालिसा से लेकर Waah Shampy Waah तक..., इस साल इन वायरल ट्रेड ने इंटरनेट पर मचाया तहलका

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारभारतीय अर्थव्यवस्था में जान फूंकता ग्रामीण भारत, 2024-25 में 35.77 करोड़ टन अनाज पैदा करके ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाया

कारोबारGold Price Record High: निवेशकों में हड़कंप, सोना ₹1.37 लाख प्रति 10 ग्राम

कारोबार30 नवंबर तक नए, मौजूदा और सेवानिवृत्त सहित कुल 122123 केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों ने यूपीएस को चुना

कारोबारअब तक 17.24 लाख टोकन से 87 लाख टन धान की खरीदी, किसानों  को 7 हजार 771 करोड़ रुपए का भुगतान 

कारोबारमनरेगा की जगह विकसित भारत-जी राम जी?, साल में 125 दिन रोजगार, कानून लाएगी केंद्र सरकार