FY 2017-18 के Q4 में रिलायंस ने रोज कमाए 105 करोड़, Jio को 510 करोड़ का मुनाफा

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: April 28, 2018 06:24 PM2018-04-28T18:24:26+5:302018-04-28T18:24:26+5:30

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड को सबसे ज्यादा मुनाफा पेट्रोकेमिकल, रिटेल और डिजिटल सर्विसेज के कारोबार में हुआ है।

reliance industries limited profit in last quarter was 105 cr per day, jio earn 500 cr profit | FY 2017-18 के Q4 में रिलायंस ने रोज कमाए 105 करोड़, Jio को 510 करोड़ का मुनाफा

mukesh ambani ril chairman

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने वित्त वर्ष 2017-18 की आखिरी तिमाही (जनवरी-मार्च 2018) में रिकॉर्ड मुनाफा कमाया। रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुनाफे में करीब 17 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। रिलायंस इंडस्ट्रीज को सबसे ज्यादा मुनाफा पेट्रोकेमिकल, रिटेल और डिजिटल सर्विसेज के कारोबार में हुआ। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी द्वारा साल सितम्बर 2016 में लॉन्च किए गये Jio ने भी पिछले वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही में 510 करोड़ रुपये का लाभ कमाया।

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार रिलायंस इंडस्ट्रीज ने पिछले वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही में 9435 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। कंपनी ने औसतन हर रोज 105 करोड़ रुपये मुनाफा कमाया। रिलायंस इंडस्ट्रीज को रिफाइनिंग, ऑयल औग गैस सेक्टर की कंपनियों से कम लाभ मिला। एक साल पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज का कुल मुनाफा 8046 करोड़ रुपये था। रिलायंस जियो ने भी पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में भी मुनाफा कमाया था।

Jio को हुआ 510 करोड़ का मुनाफा-

दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो का एकल शुद्ध लाभ 2017-18 की चौथी तिमाही में 1.2 प्रतिशत बढ़कर 510 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने अक्तूबर दिसंबर 2017 की तिमाही में 504 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने एक बयान में कहा है ,‘ प्रतिस्पर्धी बाजार के बावजूद जियो ने बेहतरीन वित्तीय नतीज़े दिखाए हैं। जिससे यह स्पष्ट है कि जियो का बिजनेस मॉडल दमदार है और यह ग्राहकों और सहयोगियों को सबसे ज्यादा मूल्य देने में समर्थ है। ’

पिछले वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही में कंपनी की एकल परिचालन आय 7,128 करोड़ रुपये रही। इसी तरह समूचे वित्त वर्ष 2017-18 में रिलायंस जियो ने 723 करोड़ रुपये का पहला सालाना मुनाफा कमाया। इस दौरान कंपनी की परिचालन आय 20,154 करोड़ रुपये रही। इसके अनुसार जियो के ग्राहकों की संख्या मार्च 2018 के आखिर में 18.66 करोड़ रही।

Airtel से छह गुना ज्यादा Jio ने कमाया-

वित्त वर्ष 2017-18 की आखिरी तिमाही में जियो का मुनाफा उसकी प्रतिस्पर्धी एयरटेल से करीब छह गुना ज्यादा रहा। सम्बन्धित तिमाही में एयरटेल ने करीब 83 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। रिलायंस जियो ने सितम्बर 2016 में लॉन्चिं के बाद यूजर्स को पहले 31 दिसम्बर तक प्रति दिन एक जीबी मुफ्त डाटा, सभी इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल फ्री की सुविधा दी थी। बाद में कंपनी ने मुफ्त डाटा और कॉलिंग की सुविधा को 31 मार्च 2017 तक के लिए बढ़ा दिया था। एक अप्रैल 2017 से कम्पनी ने कई सस्ते रिचार्ज प्लान लॉन्च किये और 4-जी डाटा मार्केट में लीडिंग पोजिशन बना ली। 

(पीटीआई-भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: reliance industries limited profit in last quarter was 105 cr per day, jio earn 500 cr profit

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे