Reliance Industries-Karkinos Healthcare: 375 करोड़ रुपये में अधिग्रहण?, कर्किनोस हेल्थकेयर पर रिलायंस इंडस्ट्रीज का कब्जा!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 28, 2024 14:14 IST2024-12-28T14:13:37+5:302024-12-28T14:14:21+5:30

Reliance Industries-Karkinos Healthcare: कैंसर का शीघ्र पता लगाने और इलाज के लिए प्रौद्योगिकी आधारित समाधान मुहैया कराती है।

Reliance Industries-Karkinos Healthcare Acquisition Rs 375 crore takes over Reliance Industries Mukesh Ambani RIL completes Cost, details | Reliance Industries-Karkinos Healthcare: 375 करोड़ रुपये में अधिग्रहण?, कर्किनोस हेल्थकेयर पर रिलायंस इंडस्ट्रीज का कब्जा!

file photo

Highlightsकार्किनोस का गठन 24 जुलाई, 2020 को भारत में किया गया था।कंपनी ने दिसंबर 2023 तक लगभग 60 अस्पतालों के साथ साझेदारी की है।कर्किनोस हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण पूरा कर लिया है।

Reliance Industries-Karkinos Healthcare: अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज ने प्रौद्योगिकी आधारित स्वास्थ्य देखभाल मंच कर्किनोस का 375 करोड़ रुपये में अधिग्रहण किया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शनिवार को बताया कि उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी रिलायंस स्ट्रैटेजिक बिजनेस वेंचर्स (आरएसबीवीएल) ने जरूरी शेयरों के आवंटन के साथ कर्किनोस हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण पूरा कर लिया है। कार्किनोस का गठन 24 जुलाई, 2020 को भारत में किया गया था।

कंपनी कैंसर का शीघ्र पता लगाने और इलाज के लिए प्रौद्योगिकी आधारित समाधान मुहैया कराती है। इसके पिछले प्रमुख निवेशकों में इवर्ट इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड (टाटा संस की 100 प्रतिशत सहायक कंपनी), रिलायंस डिजिटल हेल्थ लिमिटेड (रिलायंस इंडस्ट्रीज की एक सहायक कंपनी), मेयो क्लिनिक (यूएस), सुंदर रमन (रिलायंस फाउंडेशन यूथ स्पोर्ट्स के निदेशक) और रवि कांत (टाटा मोटर्स के पूर्व एमडी) शामिल थे।

कंपनी कैंसर का जल्दी पता लगाने और प्रभावी उपचार से संबंधित सेवाएं देती है, जिनकी कीमत मौजूदा दरों से काफी कम है। इसके बावजूद कंपनी अच्छा लाभ कमा रही है। कंपनी ने दिसंबर 2023 तक लगभग 60 अस्पतालों के साथ साझेदारी की है।

Web Title: Reliance Industries-Karkinos Healthcare Acquisition Rs 375 crore takes over Reliance Industries Mukesh Ambani RIL completes Cost, details

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे