रिलायंस के निवेशकों के लिए खुशखबरी! 'बोनस इश्यू 1:1 के अनुपात पर विचार..', सालाना बैठक में मुकेश अंबानी बोले

By आकाश चौरसिया | Updated: August 29, 2024 14:36 IST2024-08-29T14:20:13+5:302024-08-29T14:36:39+5:30

Reliance: मुकेश अंबानी ने सालाना बैठक में सितंबर महीने में एक विशेष बैठक बुलाने के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 1:1 के अनुपात में शेयरों के बोनस इश्यू की मंजूरी देने पर विचार किया जाएगा।

Reliance Industries announces bonus share issue at 1:1 claims Mukesh Ambani | रिलायंस के निवेशकों के लिए खुशखबरी! 'बोनस इश्यू 1:1 के अनुपात पर विचार..', सालाना बैठक में मुकेश अंबानी बोले

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsरिलायंस कंपनी ने अपनी 47वीं वार्षिक बैठक में की बड़ी घोषणा निवेशकों को 1:1 के अनुपात से इश्यू जारी करने पर कंपनी करेगी विचारफिलहाल अभी मंजूरी का रहेगा सबको इंतजार

Reliance:  मुकेश अंबानी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज की 47वीं आम वार्षिक बैठक में बड़ा फैसला लेते हुए कहा कि गुरूवार को बोर्ड बैठक करेगा। इसके साथ ही 1:1 के अनुपात में शेयरों के बोनस इश्यू की मंजूरी देने पर विचार किया जाएगा। साथ में इसकी सिफारिश भी की गई कि 1:1 के अनुपात में शेयरों के बोनस इश्यू को मंजूरी देने पर विचार किया जाएगा।    

कंपनी की ओर से कहा, हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि विनियमन 29 और भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सूचीबद्धता दायित्व और प्रकटीकरण आवश्यकताएं) विनियम, 2015 (सूचीबद्धता विनियम) के अन्य लागू प्रावधानों के अनुसार, कंपनी के निदेशक मंडल की एक बैठक गुरुवार, 5 सितंबर 2024 को होनी है।

बैठक में शेयरधारकों को उनके अनुमोदन के लिए विचार करने और सिफारिश करने के लिए रिजर्व के पूंजीकरण द्वारा कंपनी के इक्विटी शेयरधारकों को 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने की सिफारिश की जाएगी।

हालांकि, कंपनी की ओर से की गई घोषणा के बाद रिलायंस के स्टॉक 2995.75 रु से 2.6 फीसद बढ़ गए हैं। गौरतलब है कि कंपनी के हाई प्वाइंट में 8 जुलाई, 2024 में पहुंचा था, जब उसका प्रति शेयर 3,217.90 रु पर जा पहुंचा था और अब ऐसे में सिर्फ कंपनी 4.4 फीसदी बढ़ोतरी से दूर है, जब वो वापस अपने पीक पर पहुंच जाएगी।

इस बीच, यह 26 अक्टूबर 2023 को अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर ₹2,221.05 से 38 प्रतिशत से अधिक बढ़ गया है। पिछले 1 साल में स्टॉक में लगभग 24 प्रतिशत और 2024 YTD में 19 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। बोनस शेयर अतिरिक्त शेयर होते हैं, जिन्हें कंपनी अपने मौजूदा शेयरधारकों को बिना किसी अतिरिक्त लागत के जारी करती है, जो शेयरधारक के पास पहले से मौजूद शेयरों की संख्या पर आधारित होता है। इन्हें एक खास अनुपात में वितरित किया जाता है, जैसे 1:1, जिसका मतलब है कि हर एक शेयर के लिए एक बोनस शेयर।

Web Title: Reliance Industries announces bonus share issue at 1:1 claims Mukesh Ambani

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे