रिलायंस-बीपी ने केजी-डी 6 की अतिरिक्त गैस की बिक्री के लिए बोलियां मांगीं
By भाषा | Updated: April 4, 2021 15:15 IST2021-04-04T15:15:14+5:302021-04-04T15:15:14+5:30

रिलायंस-बीपी ने केजी-डी 6 की अतिरिक्त गैस की बिक्री के लिए बोलियां मांगीं
नयी दिल्ली, चार अप्रैल रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. और उसकी भागीदार ब्रिटेन की बीपी पीएलसी ने पूर्वी अपतटीय केजी-डी6 ब्लॉक से उपलब्ध 55 लाख मानक घनमीटर प्रतिदिन की अतिरिक्त गैस की बिक्री के लिए बोलियां मांगी हैं।
निविदा दस्तावेज के अनुसार ई-नीलामी 23 अप्रैल को होगी। इस गैस की आपूर्ति अप्रैल के आखिर या मई की शुरुआत में शुरू होगी। बोली लगाने वाली कंपनियों को प्लैट्स जेकेएम (जापान कोरिया मार्कर) से जुड़े मूल्य को कोट करना होगा। यह तरलीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) के हाजिर भौतिक कार्गो का बेंचमार्क मूल्य आकलन है।
न्यूनतम बोली जेकेएम माइनस 0.3 डॉलर प्रति एमबीटीयू लगाई जा सकती है। ऊंची मान्य बोली जेकेएम प्लस 2.01 एमएमबीटीयू होनी चाहिए।
रिलायंस और बीपी ने फरवरी में 75 लाख मानक घनमीटर प्रतिदिन गैस की बिक्री के लिए इसी मानक का इस्तेमाल किया था।
बोली लगाने वाली कंपनियां तीन से पांच साल की आपूर्ति अवधि का चयन कर सकती हैं। वे न्यूनतम 0.01 एमएमएससीएमडी और अधिकतम पूरी मात्रा की मांग कर सकती हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।