सतत विकास लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रासंगिक, तेज, बेहतर गुणवत्ता मानक जरूरी: अश्विनी चौबे
By भाषा | Updated: October 14, 2021 22:31 IST2021-10-14T22:31:23+5:302021-10-14T22:31:23+5:30

सतत विकास लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रासंगिक, तेज, बेहतर गुणवत्ता मानक जरूरी: अश्विनी चौबे
नयी दिल्ली, 14 अक्टूबर केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने बृहस्पतिवार को कहा कि सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) को हासिल करने के लिए प्रासंगिक, तेज और बेहतर गुणवत्ता मानक जरूरी हैं।
भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) द्वारा आयोजित विश्व मानक दिवस के अवसर पर अपने संबोधन में खाद्य और उपभोक्ता मामलों के राज्य मंत्री ने मानकीकरण के माध्यम से सतत पर्यावरण के महत्व पर जोर दिया।
एक आधिकारिक बयान के अनुसार चौबे ने इस दौरान कहा, "महामारी को देखते हुए एसडीजी की ओर बढ़ने का रास्ता बहुत जरूरी बन गया है, जिसके लिए प्रासंगिक, तेज और बेहतर मानक आवश्यक हैं।"
मंत्री ने भारत में सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यम (एमएसएमई) क्षेत्र के महत्व पर और मानकों के कार्यान्वयन से राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय बाजारों तक पहुंच की सुविधा पर भी जोर दिया।
उन्होंने साथ ही कहा कि मानक, विविध प्रौद्योगिकियों के एकीकरण और भविष्य के स्मार्ट शहरों को आगे बढ़ाने के लिए जरूरी नवाचारों की पारस्परिकता (सूचना का आदान-प्रदान एवं इस्तेमाल करने की क्षमता) सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।