करदाताओं को इस साल अब तक 17,061 करोड़ रुपये का रिफंड
By भाषा | Updated: May 12, 2021 18:19 IST2021-05-12T18:19:05+5:302021-05-12T18:19:05+5:30

करदाताओं को इस साल अब तक 17,061 करोड़ रुपये का रिफंड
नयी दिल्ली, 12 मई आयकर विभाग ने बुधवार को कहा कि उसने चालू वित्त वर्ष में अब तक 13 लाख से अधिक करदाताओं को 17,061 करोड़ रुपये का रिफंड किया है।
इसमें व्यक्तिगत आयकर मामले में 12.71 लाख करदाताओं को 5,575 करोड़ रुपये लौटाये गये जबकि कंपनी कर की मद में 29,592 करदाताओं को 11,486 करोड़ रुपये वापस किये गये।
विभाग ने ट्विटर पर लिखा है, ‘‘सीबीडीटी ने एक अप्रैल, 2021 से 10 मई, 2021 के दौरान 13 लाख से अधिक करदाताओं को 17,061 करोड़ रुपये वापस किये हैं।’’
हालांकि, सीबीडीटी (केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड) ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि लौटायी गयी राशि किस वित्त वर्ष से संबंधित है। यह समझा जाता है कि ये रिफंड 2019-20 के लिये भरे गये कर रिटर्न से संबंधित हैं।
पिछले वित्त वर्ष 2020-21 में विभाग ने 2.38 करोड़ करदाताओं को 2.62 लाख करोड़ रुपये वापस किये।
वित्त वर्ष 2020-21 (अप्रैल-मार्च) में लौटायी गयी राशि 2019-20 के 1.83 लाख करोड़ रुपये के रिफंड के मुकाबले 43.2 प्रतिशत अधिक है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।