आरईसी ने 16.95 करोड़ रुपये प्राप्त करने को केएफडब्ल्यू विकास बैंक के साथ किया समझौता
By भाषा | Updated: December 23, 2021 20:35 IST2021-12-23T20:35:45+5:302021-12-23T20:35:45+5:30

आरईसी ने 16.95 करोड़ रुपये प्राप्त करने को केएफडब्ल्यू विकास बैंक के साथ किया समझौता
नयी दिल्ली, 23 दिसंबर बिजली मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली कंपनी आरईसी लिमिटेड ने नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं को वित्त पोषण उपलब्ध कराने को लेकर 16.95 करोड़ रुपये के कर्ज के लिए केएफडब्ल्यू डेवलपमेंट बैंक के साथ एक समझौता किया है।
ऊर्जा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘आरईसी लिमिटेड ने भारत-जर्मनी द्विपक्षीय साझेदारी के तहत आधिकारिक विकास सहायता (ओडीए) के अंतर्गत कर्ज राशि के रूप में 16.95 करोड़ रुपये प्राप्त करने के लिए केएफडब्ल्यू डेवलपमेंट बैंक के साथ समझौता किया है।’’
इस राशि का उपयोग नवोन्मेषी सौर फोटोवोल्टिक प्रौद्योगिकी आधारित बिजली परियोजनाओं के प्रतिस्पर्धी ब्याज दर पर वित्त पोषण में किया जाएगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।