आरसीएफ कपूरथला ने पहली ईथरनेट-आधारित इलेक्ट्रिक ट्रेन तैयार की

By भाषा | Updated: December 16, 2021 15:31 IST2021-12-16T15:31:47+5:302021-12-16T15:31:47+5:30

RCF Kapurthala develops first Ethernet-based electric train | आरसीएफ कपूरथला ने पहली ईथरनेट-आधारित इलेक्ट्रिक ट्रेन तैयार की

आरसीएफ कपूरथला ने पहली ईथरनेट-आधारित इलेक्ट्रिक ट्रेन तैयार की

नयी दिल्ली, 16 दिसंबर सार्वजनिक क्षेत्र की इंजीनियरिंग कंपनी भेल ने बृहस्पतिवार को कहा कि रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला में पहली 3-चरण की ईथरनेट आधारित एसी इलेक्ट्रिक ट्रेन तैयार की गई है, जो कंपनी द्वारा विनिर्मित इलेक्ट्रिक उपकरणों से लैस है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि 12 कोच वाली मेनलाइन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट (एमईएमयू) रेलगाड़ी 3-चरण के आईजीबीटी आधारित कनवर्टर और इन्वर्टर से लैस है, जिसे भेल द्वारा डिजाइन और विकसित किया गया है।

बयान के मुताबिक ईथरनेट आधारित रेलगाड़ी उन्नत नियंत्रण प्रबंधन प्रणाली से लैस है, जिसे वैश्विक ओईएम (मूल उपकरण विनिर्माता) के सहयोग से विकसित किया गया है।

यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस एसी मेमू रेलगाड़ी को 110 किमी प्रति घंटे की गति के लिए डिजाइन किया गया है, जो यात्रा को तेज और आरामदायक बनाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: RCF Kapurthala develops first Ethernet-based electric train

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे