फ्लिपकार्ट के सह-संस्थापक सचिन बंसल को आरबीआई ने दिया झटका, चैतन्य इंडिया फिन क्रेडिट प्राइवेट लि सहित छह कंपनियों के आवेदन खारिज

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 17, 2022 08:33 PM2022-05-17T20:33:16+5:302022-05-17T20:35:16+5:30

 चैतन्य इंडिया फिन क्रेडिट के सीईओ सचिन बंसल ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा बैंकिंग लाइसेंस आवेदन को अस्वीकार करना उनकी बैंकिंग आकांक्षाओं का अंत नहीं है।

RBI rejects banking licence application Sachin Bansal's Chaitanya India, 5 others Not the end of the road says  | फ्लिपकार्ट के सह-संस्थापक सचिन बंसल को आरबीआई ने दिया झटका, चैतन्य इंडिया फिन क्रेडिट प्राइवेट लि सहित छह कंपनियों के आवेदन खारिज

आरबीआई को बैंक एवं लघु वित्त बैंक श्रेणी के तहत कुल 11 आवेदन मिले थे।

Highlightsआवेदनों को ‘उपयुक्त’ नहीं पाए जाने के बाद खारिज कर दिया गया है।आवेदन बैंकों की स्थापना के लिए सैद्धांतिक मंजूरी देने के लायक नहीं हैं।739 करोड़ रुपये की निवेश प्रतिबद्धता के साथ चैतन्य में बहुलांश हिस्सेदारी खरीदी थी।

मुंबईः भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों के गठन के लिए फ्लिपकार्ट के सह-संस्थापक सचिन बंसल की अगुवाई वाली चैतन्य इंडिया फिन क्रेडिट प्राइवेट लि. सहित कुल छह कंपनियों के आवेदनों को खारिज कर दिया है। इनमें लघु वित्त बैंकों की स्थापना से संबंधित आवेदन भी हैं।

इस बीच चैतन्य इंडिया फिन क्रेडिट के सीईओ सचिन बंसल ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा बैंकिंग लाइसेंस आवेदन को अस्वीकार करना उनकी बैंकिंग आकांक्षाओं का अंत नहीं है। हमें अभी तक लिखित प्रतिक्रिया नहीं मिली है। हम उस पर गौर करने जा रहे हैं। बेशक, बहुत सारे विकल्प हमारे सामने हैं।

रिजर्व बैंक ने मंगलवार को बयान में कहा कि इन आवेदनों को ‘उपयुक्त’ नहीं पाए जाने के बाद खारिज कर दिया गया है। केंद्रीय बैंक ने कहा, ‘‘इन आवेदनों की पड़ताल की प्रक्रिया निर्धारित मानदंडों के तहत पूरी कर ली गई है। इस दौरान यह पाया गया कि ये आवेदन बैंकों की स्थापना के लिए सैद्धांतिक मंजूरी देने के लायक नहीं हैं।’’

बैंक श्रेणी में अनुपयुक्त पाए गए आवेदन यूएई एक्सचेंज एंड फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड, रिपेट्रिएट्स कोऑपरेटिव फाइनेंस एंड डेवलपमेंट बैंक लिमिटेड, चैतन्य इंडिया फिन क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड और पंकज वैश्य एवं अन्य के थे। उल्लेखनीय है कि फ्लिपकार्ट के सह-संस्थापक सचिन बंसल ने सितंबर, 2019 में 739 करोड़ रुपये की निवेश प्रतिबद्धता के साथ चैतन्य में बहुलांश हिस्सेदारी खरीदी थी।

बंसल चैतन्य के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) हैं। वहीं लघु वित्त बैंक श्रेणी में वीसॉफ्ट टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड और कालीकट सिटी सर्विस कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के आवेदन अनुपयुक्त पाए गए हैं। आरबीआई को बैंक एवं लघु वित्त बैंक श्रेणी के तहत कुल 11 आवेदन मिले थे। इस तरह पांच आवेदन अभी भी लाइसेंस प्रक्रिया का हिस्सा बने हुए हैं।

केंद्रीय बैंक ने कहा कि शेष आवेदनों की अभी जांच की जा रही है। बचे हुए आवेदन लघु वित्त बैंकों की स्थापना से संबंधित हैं। वेस्ट एंड हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड, अखिल कुमार गुप्ता, द्वारा क्षेत्रीय ग्रामीण फाइनेंस सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, कॉस्मी फाइनेंशियल होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड और टेली सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड ने ये आवेदन किए हुए हैं। 

Web Title: RBI rejects banking licence application Sachin Bansal's Chaitanya India, 5 others Not the end of the road says 

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे