Banks Open Before Holi: आरबीआई ने जारी किए नए दिशा-निर्देश, वीकेंड में जारी रहेगी बैंकिंग सेवा

By आकाश चौरसिया | Published: March 21, 2024 05:14 PM2024-03-21T17:14:55+5:302024-03-21T17:32:11+5:30

Banks Open Before Holi: होली से पहले आने वाले रविवार को भी बैंक खोलने के लिए केंद्रीय रिजर्व बैंक ने निर्देश दिए। वैसे इस बार आने वाले हफ्ते में गुड फ्राइडे और सोमवार को पड़ रहे त्योहार के कारण बैंक में छुट्टी है।

RBI issued new guidelines Banks Open Before Holi | Banks Open Before Holi: आरबीआई ने जारी किए नए दिशा-निर्देश, वीकेंड में जारी रहेगी बैंकिंग सेवा

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsआने वाले रविवार को भी बैंक खोलने के लिए केंद्रीय रिजर्व बैंक ने दिशा-निर्देश दिएआगामी हफ्ते में गुड फ्राइडे और सोमवार को पड़ रहे त्योहार के कारण बैंक में छुट्टी हैऐसे में आरबीआई ने निर्देश देते हुए कहा कि सभी बैंक ओपन रखें

Banks Open Before Holi: होली से पहले आने वाले रविवार को भी बैंक खोलने के लिए केंद्रीय रिजर्व बैंक ने दिशा-निर्देश दिए। वैसे इस बार आगामी हफ्ते में गुड फ्राइडे और सोमवार को पड़ रहे त्योहार के कारण बैंक में छुट्टी है। ऐसे में आरबीआई ने निर्देश देते हुए कहा कि सभी बैंक ओपन रखें क्योंकि त्योहार के दौरान देश भर में लोगों को रुपयों और बैंक की मदद की जरुरत होती है। इसलिए बैंक को आम लोगों का साथ देना चाहिए। 

इस दिन हैं छुट्टियां
23-24 March: शनिवार और रविवार
25 March: सोमवार को होली की वजह से बंद रहेगा
29 March: गुड फ्राइडे भी बंद रहेगा 
30 March: शनिवार

आरबीआई से जारी हाल में जारी स्टेटमेंट के मुताबिक, सभी एजेंसी बैंक 31 मार्च, 2024 (रविवार) को सार्वजनिक लेनदेन के लिए खुले रहेंगे। भारत सरकार ने विशेष रूप से अनुरोध किया है कि सरकारी प्राप्तियों और भुगतान से संबंधित सभी शाखाएं वित्तीय वर्ष 2023-24 से संबंधित लेनदेन के लिए इस दिन खुली रहें। आरबीआई ने सभी बैंक शाखाओं को उस दिन बैंकिंग सेवाओं की उपलब्धता के बारे में जनता को सूचित करने का भी निर्देश दिया है।

ये बैंक शामिल..
भारत में कई एजेंसी बैंक हैं जिनमें भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी), बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (आरआरबी) जैसे वाणिज्यिक बैंक भी शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, सहकारी बैंक और कुछ निजी क्षेत्र के बैंक भी हैं।

Web Title: RBI issued new guidelines Banks Open Before Holi

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे