रिजर्व बैंक ने बाबाजी दाते महिला सहकारी बैंक पर ‘अंकुश’ लगाए, निकासी की सीमा 5,000 रुपये तय

By भाषा | Updated: November 8, 2021 21:50 IST2021-11-08T21:50:09+5:302021-11-08T21:50:09+5:30

RBI imposes 'curb' on Babaji Date Mahila Sahakari Bank, limits on withdrawal of Rs 5,000 | रिजर्व बैंक ने बाबाजी दाते महिला सहकारी बैंक पर ‘अंकुश’ लगाए, निकासी की सीमा 5,000 रुपये तय

रिजर्व बैंक ने बाबाजी दाते महिला सहकारी बैंक पर ‘अंकुश’ लगाए, निकासी की सीमा 5,000 रुपये तय

मुंबई, आठ नवंबर भारतीय रिजर्व बैंक ने सोमवार को महाराष्ट्र स्थित बाबाजी दाते महिला सहकारी बैंक, यवतमाल पर कई अंकुश लगाए। इनमें ग्राहकों के लिए 5,000 रुपये की निकासी की सीमा भी शामिल है। केंद्रीय बैंक ने सहकारी बैंक की वित्तीय स्थिति के बिगड़ने के बीच यह कदम उठाया है।

रिजर्व बैंक ने एक बयान में कहा कि बैंकिंग विनियमन अधिनियम 1949 के तहत प्रतिबंध आठ नवंबर, 2021 को कारोबार बंद होने से छह महीने तक लागू रहेंगे और समीक्षा के अधीन हैं।

यवतमाल का यह सहकारी बैंक अब रिजर्व बैंक की मंजूरी के बिना कोई भुगतान नहीं कर सकता और ना ही कोई ऋण या अग्रिम दे सकता है।

इसके अलावा रिजर्व बैंक की मंजूरी के बिना बैंक कोई भुगतान नहीं कर सकेगा, किसी तरह की व्यवस्था में शामिल नहीं होगा और ना ही अपनी संपत्तियों को बेच या स्थानांतरित कर सकेगा।

बयान में कहा गया है, ‘‘बैंक की मौजूदा नकदी की स्थिति को देखते हुए सभी बचत बैंक या चालू खाता या अन्य खाताधारक अपने खातों से 5,000 रुपये से अधिक की राशि नहीं निकाल सकेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: RBI imposes 'curb' on Babaji Date Mahila Sahakari Bank, limits on withdrawal of Rs 5,000

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे