आरबीआई ने अमिताभ चौधरी की एक्सिस बैंक के प्रबंध निदेश्क पद पर फिर से नियुक्ति को मंजूरी दी
By भाषा | Updated: October 14, 2021 23:21 IST2021-10-14T23:21:10+5:302021-10-14T23:21:10+5:30

आरबीआई ने अमिताभ चौधरी की एक्सिस बैंक के प्रबंध निदेश्क पद पर फिर से नियुक्ति को मंजूरी दी
नयी दिल्ली, 14 अक्टूबर रिजर्व बैंक ने बृहस्पतिवार को अमिताभ चौधरी को निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक के प्रबंध निदेशक पद पर तीन साल की अवधि के लिए फिर से नियुक्त करने को मंजूरी दे दी।
एक्सिस बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि विस्तारित तीन साल की अवधि 1 जनवरी, 2022 से प्रभावी होगी।
बैंक ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक ने 14 अक्टूबर, 2021 को अपने पत्र के माध्यम से, 1 जनवरी, 2022 से 31 दिसंबर, 2024 तक, बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ के रूप में अमिताभ चौधरी की पुन: नियुक्ति को मंजूरी दी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।