रिजर्व बैंक ने एलआईसी को इंडसइंड बैंक में करीब 10% तक हिस्सेदारी बढ़ाने की मंजूरी दी

By भाषा | Updated: December 10, 2021 12:25 IST2021-12-10T12:25:30+5:302021-12-10T12:25:30+5:30

RBI allows LIC to increase stake in IndusInd Bank by up to 10% | रिजर्व बैंक ने एलआईसी को इंडसइंड बैंक में करीब 10% तक हिस्सेदारी बढ़ाने की मंजूरी दी

रिजर्व बैंक ने एलआईसी को इंडसइंड बैंक में करीब 10% तक हिस्सेदारी बढ़ाने की मंजूरी दी

नयी दिल्ली, 10 दिसंबर रिजर्व बैंक ने जीवन बीमा निगम (एलआईसी) को इंडसइंड बैंक में करीब 10 प्रतिशत तक हिस्सेदारी बढ़ाने की मंजूरी दे दी है।

निजी क्षेत्र के बैंक ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

इंडसइंड बैंक ने शेयर बाजारों को दी नियामकीय सूचना में कहा कि उसे नौ दिसंबर, 2021 को भारतीय रिजर्व बैंक से सूचना मिली कि उसने बैंक के शेयरधारक एलआईसी को कुल जारी और चुकता पूंजी का 9.99 प्रतिशत तक हासिल करने की मंजूरी दे दी है।

सरकारी बीमा कंपनी के पास इस समय बैंक की कुल जारी और चुकता पूंजी का 4.95 प्रतिशत हिस्सा है।

केंद्रीय बैंक की मंजूरी 'शेयरों के अधिग्रहण और निजी क्षेत्र के बैंकों के वोटिंग के लिए पूर्व मंजूरी' के साथ-साथ सेबी के नियमों, और सभी दिशा-निर्देशों या विनियमों के अनुपालन के अधीन है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: RBI allows LIC to increase stake in IndusInd Bank by up to 10%

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे