रविंद्र कुमार जैन ने संभाला डीएफसीसीआईएल के प्रबंध निदेशक का पदभार
By भाषा | Updated: December 11, 2020 19:44 IST2020-12-11T19:44:21+5:302020-12-11T19:44:21+5:30

रविंद्र कुमार जैन ने संभाला डीएफसीसीआईएल के प्रबंध निदेशक का पदभार
नयी दिल्ली, 11 दिसंबर रविंद्र कुमार जैन ने शुक्रवार को डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (डीएफसीसीआईएल) के प्रबंध निदेशक का पदभार ग्रहण कर लिया।
डीएफसीसीआईएल, देश में प्रतिबद्ध रेलवे मालवहन गलियारे को विकसित करने वाला लोक उपक्रम है। यह रेलवे की सबसे बड़ी अवसंरचना परियोजनाओं में से एक है।
डीएफसीसीआईएल ने एक बयान में कहा कि 1986 बैच के भारतीय रेलवे इंजीनियर सेवा के अधिकारी जैन इससे पहले पूर्वी रेलवे में सिविल इंजीनियरिंग योजना के मुख्य कार्याधिकारी (रह चुके हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।