राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने ‘कू’ पर अपना खाता खोला
By भाषा | Updated: July 9, 2021 19:26 IST2021-07-09T19:26:24+5:302021-07-09T19:26:24+5:30

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने ‘कू’ पर अपना खाता खोला
नयी दिल्ली 09 जुलाई सरकार और सोशल मीडिया मंच ट्विटर में जारी खींचतान के बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने भारतीय भाषाओं में लोगों से जुड़ने के लिए घरेलू सोशल मीडिया कंपनी ‘कू’ पर अपने खाता खोल लिया है।
सरकार और ट्विटर में कई मुद्दों समेत नए सूचान प्रौद्योगिकी नियमों पर टकराव के बाद से सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के कई नेताओं ने हाल में कू पर अपना खाता खोला हैं।
कू ने कहा कि कहा है कि उसके प्लेटफार्म से जुड़ने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। राजनीति, खेल और मनोरंजन से बड़ी संख्या में हस्तियों ने सोशल मीडिया मंच पर अपना खाता खोला हैं।
कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘कू के साथ जुड़ने वाला नया प्रसिद्ध संगठन आरएसएस हैं। संघ ने कू पर लोगों के साथ जुड़ने के लिए बुधवार को अपना खाता खोला। आरएसएस का कू पर @आरएसएसडॉटओआरजी नाम से खाता है।’’
उसने कहा, ‘‘पचास लाख से अधिक सदस्यों के साथ आरएसएस भारतीय समाज के विभिन्न पहलुओं में उपस्थिति के साथ संगठनों के एक बड़े निकाय का निर्माण करने वाला एक प्रमुख संगठन है।’’ कू का उपयोग करने वालों की संख्या 65 लाख से अधिक हो गयी है। उद्यमी अपरमेय राधाकृष्ण और मयंक बिदावत्का द्वारा शुरू की गयी इस भारतीय सोसल नेटवर्किंग साइन ने कहा है कि आरएसएस के प्रवक्ता राजीव टुली ने भी कू पर खाता खोला है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।