अंसल हाउसिंग की आईटी प्रणाली पर रैन्समवेयर हमला, डेटा नुकसान का अंदेशा

By भाषा | Published: April 9, 2021 10:14 PM2021-04-09T22:14:17+5:302021-04-09T22:14:17+5:30

Ransomware attack on Ansal Housing's IT system, data loss expected | अंसल हाउसिंग की आईटी प्रणाली पर रैन्समवेयर हमला, डेटा नुकसान का अंदेशा

अंसल हाउसिंग की आईटी प्रणाली पर रैन्समवेयर हमला, डेटा नुकसान का अंदेशा

नयी दिल्ली, नौ अप्रैल रियल्टी कंपनी अंसल हाउसिंग की सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) प्रणाली को 26 फरवरी से कई रैन्समवेयर हमलों से जूझना पड़ा है। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि इन रैन्समवेयर हमलों की वजह से उसका कुछ डेटा गायब होने का अंदेशा है।

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि उसके आईटी ढांचे के साथ अनुषंगी इकाइयों को 26 फरवरी, 2021 से कई रैन्समवेयर हमलों का सामना करना पड़ा है।

इससे कंपनी की ई-मेल प्रणाली बुरी तरह प्रभावित हुई है। जिसकी वजह से ई-मेल खातों में ई-मेल नहीं मिल रहे हैं।

कंपनी ने इसके साथ ही कहा कि वायरस हमलों की वजह से उसका कुछ डेटा का नुकसान होने का अंदेशा है। हालांकि, अभी इसकी पूरी जानकारी उपलब्ध नहीं है।

कंपनी ने कहा कि वायरस हमलों की वजह से 26 फरवरी से छह मार्च तक ई-मेल प्रणाली बाधित रही। सात मार्च से ई-मेल सेवाओं को फिर बहाल किया जा सका।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ransomware attack on Ansal Housing's IT system, data loss expected

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे