राज्य ऊर्जा दक्षता सूचकांक में राजस्थान दूसरे स्थान पर

By भाषा | Updated: October 27, 2021 21:20 IST2021-10-27T21:20:42+5:302021-10-27T21:20:42+5:30

Rajasthan ranks second in State Energy Efficiency Index | राज्य ऊर्जा दक्षता सूचकांक में राजस्थान दूसरे स्थान पर

राज्य ऊर्जा दक्षता सूचकांक में राजस्थान दूसरे स्थान पर

जयपुर, 27 अक्टूबर केंद्रीय विद्युत मंत्रालय और ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (बीईई) द्वारा जारी राज्य ऊर्जा दक्षता सूचकांक 2020 में राजस्थान दूसरे स्थान पर है। सूची में कर्नाटक पहले स्थान पर है।

राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक डॉ0 सुबोध अग्रवाल ने एक बयान में बताया कि राज्य ऊर्जा दक्षता सूचकांक 2020 के लिये भारत सरकार द्वारा देश के समस्त राज्यों को चार श्रेणियों मे बांटा गया था। राज्य ने 61 अंक दर्ज किये हैं।

राजस्थान ने इस वर्ष ऊर्जा दक्षता के मामले में अधिकतम सुधार करके कर्नाटक के बाद दूसरा स्थान प्राप्त किया है।

केंद्रीय विद्युत मंत्रालय एवं बीईई द्वारा जारी राज्य ऊर्जा दक्षता सूचकांक 2020 में राजस्थान राज्य ने ऊर्जा दक्षता के क्षेत्र में किये गये कार्यो के आधार पर देश में सर्वोच्च श्रेणी ‘फ्रंट रनर’ में स्थान प्राप्त किया है।

उन्होंने बताया कि राज्य द्वारा ऊर्जा सरंक्षण के क्षेत्र में किये गये विशेष प्रयासों के परिणामस्वरूप राजस्थान राज्य ऊर्जा दक्षता सूचकांक 2020 मे ‘फ्रंट रनर’ घोषित हुआ है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rajasthan ranks second in State Energy Efficiency Index

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे