रेलवे ने दो परत की कंटेनर ट्रेन का सफल परीक्षण पूरा किया

By भाषा | Published: March 3, 2021 10:58 PM2021-03-03T22:58:37+5:302021-03-03T22:58:37+5:30

Railways completed successful test of two-layer container train | रेलवे ने दो परत की कंटेनर ट्रेन का सफल परीक्षण पूरा किया

रेलवे ने दो परत की कंटेनर ट्रेन का सफल परीक्षण पूरा किया

मुंबई, तीन मार्च रेलवे ने गुजरात के मेहसाणा से जवाहर लाल नेहरू बंदरगाह तक दो परत यानी कंटेनर पर कंटेनर रखकर ले जाने वाली ट्रेन का सफल परीक्षण पूरा कर लिया है।

पांच वैगन की दो परत वाली यह ट्रेन बंदरगाह पर सुबह 11:30 बजे पहुंची और एक बजे वापस रवाना हुई।

ड्वार्फ यानी कम ऊंचाई के कंटेनरों की दो परत में लदान करने से 67 प्रतिशत अधिक जगह उपलब्ध होती है। इस तहत एक पर एक -दो कंटेनर रख कर 71 टन भार ढोया सकता है, जबकि आईएसओ कंटेनर 40 टन भार ढो सकता है।

सार्वजनिक क्षेत्र के बंदरगाह परिचालक ने कहा है कि वह ड्वार्फ कंटेनर डिपो (डी-डिपो) के प्रबंधन, रखरखाव और परिचालन के लिए ऑपरेटर को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में है।

भारतीय रेल ने दो परत वाली कंटेनर ट्रेन से ढुलाई पर भाड़े में 17 प्रतिशत की छूट दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Railways completed successful test of two-layer container train

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे