विस्टाडोम नॉन-एसी, विस्टाडोम कोच, एग्जीक्यूटिव अनुभूति और थर्ड एसी इकॉनमी को किया शामिल, जानें फेयर और खासियत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 17, 2025 16:26 IST2025-05-17T16:26:01+5:302025-05-17T16:26:58+5:30

रेल मंत्रालय ने उन्नयन योजना में संशोधन करके ‘विस्टाडोम नॉन-एसी’, ‘विस्टाडोम कोच’, ‘एग्जीक्यूटिव अनुभूति’ और ‘थर्ड एसी इकॉनमी’ (3ई) समेत नयी शुरू की गई ट्रेन श्रेणियों को इस योजना में शामिल किया है।

Railway Ministr new train classes Vistadome non-AC, Vistadome coach, Executive Anubhuti and Third AC Economy or 3E under scheme know fare features | विस्टाडोम नॉन-एसी, विस्टाडोम कोच, एग्जीक्यूटिव अनुभूति और थर्ड एसी इकॉनमी को किया शामिल, जानें फेयर और खासियत

file photo

Highlights मौजूदा योजना की समीक्षा की है क्योंकि इन श्रेणियों को 2014 के बाद पेश किया गया था।3ई, ‘एसी’ तृतीय श्रेणी (3ए), एसी द्वितीय श्रेणी (2ए) और एसी प्रथम श्रेणी (1ए) है।2एस (द्वितीय श्रेणी), वीएस, सीसी (चेयर कार), ईसी (एग्जीक्यूटिव श्रेणी), ईवी और ईए है।

नई दिल्लीः रेल मंत्रालय ने अपनी उन्नयन योजना में संशोधन किया है। ताकि विस्टाडोम नॉन-एसी, विस्टाडोम कोच, एग्जीक्यूटिव अनुभूति और थर्ड एसी इकॉनमी या 3ई सहित नई शुरू की गई ट्रेन श्रेणियों को इसके दायरे में लाया जा सके। मंत्रालय के 13 मई के एक परिपत्र में कहा गया है कि ट्रेन में उपलब्ध सीटों का इष्टतम उपयोग करने के लिए 2006 में एक योजना शुरू की गई थी। इस योजना के तहत यदि किसी ट्रेन में कोई सीट खाली है तो पूरा किराया देने वाले यात्रियों का बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के अगली उच्च श्रेणी में उन्नयन कर दिया जाता है।

उन्होंने कहा, ‘‘फिलहाल, यह योजना सभी प्रकार की ट्रेनों में उपलब्ध है।’’ मंत्रालय ने नयी ट्रेन श्रेणियों - ‘विस्टाडोम नॉन-एसी’ (वीएस), ‘विस्टाडोम कोच’ (ईवी), ‘एग्जीक्यूटिव अनुभूति’ (ईए) और ‘3ई’ - को उन्नयन के दायरे के तहत लाने के लिए मौजूदा योजना की समीक्षा की है क्योंकि इन श्रेणियों को 2014 के बाद पेश किया गया था।

जब उन्नयन योजना में अंतिम बार संशोधन हुआ था। परिपत्र के अनुसार, निम्न श्रेणी से उच्च श्रेणी में बैठने की व्यवस्था के उन्नयन का क्रम 2एस (द्वितीय श्रेणी), वीएस, सीसी (चेयर कार), ईसी (एग्जीक्यूटिव श्रेणी), ईवी और ईए है। इसी प्रकार, शयन उन्नयन के लिए क्रम ‘स्लीपर क्लास’ (एसएल), 3ई, ‘एसी’ तृतीय श्रेणी (3ए), एसी द्वितीय श्रेणी (2ए) और एसी प्रथम श्रेणी (1ए) है।

Web Title: Railway Ministr new train classes Vistadome non-AC, Vistadome coach, Executive Anubhuti and Third AC Economy or 3E under scheme know fare features

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे