रबी बुवाई पिछले सत्र के मुकाबले दो प्रतिशत अधिक रहने की संभावना: रिपोर्ट

By भाषा | Updated: December 3, 2020 20:01 IST2020-12-03T20:01:02+5:302020-12-03T20:01:02+5:30

Rabi sowing likely to be two percent more than last season: report | रबी बुवाई पिछले सत्र के मुकाबले दो प्रतिशत अधिक रहने की संभावना: रिपोर्ट

रबी बुवाई पिछले सत्र के मुकाबले दो प्रतिशत अधिक रहने की संभावना: रिपोर्ट

मुंबई, तीन दिसंबर रबी (जाड़े की फसल) बुआई पिछले विपणन वर्ष की तुलना में इस वर्ष लगभग दो प्रतिशत अधिक होने की संभावना है। एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।

क्रिसिल रेटिंग्स ने एक रिपोर्ट में कहा है कि 27 नवंबर तक पहले से ही रबी फसल की बुवाई 348 लाख हेक्टेयर (हेक्टेयर) में हो चुकी थी, जो पिछले पूरे सत्र में हुई बुवाई की तुलना में चार प्रतिशत अधिक है तथा पिछले पांच वर्षो के बुवाई के औसत से दो प्रतिशत अधिक है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि इस साल रबी की बुआई में भरपूर बरसात देखी गई जो सामान्य मानसून के मुकाबले नौ प्रतिशत अधिक थी और जिसके कारण मिट्टी में अधिक नमी थी और पिछले पांच वर्षो के औसत की तुलना में जलाशय में पानी का स्तर 19 प्रतिशत अधिक है।

इसमें कहा गया है कि खरीफ फसलों की समय पर कटाई के कारण समय पर रबी फसलों की बुआई सुनिश्चित हुई।

रिपोर्ट में कहा गया है हम मौजूदा रबी बुवाई (विपणन वर्ष, या जनवरी-दिसंबर 2021) के, पिछले विपणन वर्ष के 662 लाख हेक्टेयर की तुलना में 2 प्रतिशत अधिक होने की उम्मीद करते हैं।’’

हालांकि, चक्रवात निवार के बाद, दिसंबर के पहले सप्ताह में तमिलनाडु में एक और समुद्री तूफान 'बुरेवी’ के आने की आशंका है, जो यदि गंभीर हुआ तो राज्य में चल रही दलहन की रबी बुवाई को नुकसान पहुंच सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rabi sowing likely to be two percent more than last season: report

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे