आर इंफ्रा चार सड़क परियोजनाएं सिंगापुर की क्यूब हाईवेज को बेचने के लिये कर रही है बातचीत

By भाषा | Updated: July 1, 2021 23:08 IST2021-07-01T23:08:37+5:302021-07-01T23:08:37+5:30

R Infra in talks to sell four road projects to Singapore's Cube Highways | आर इंफ्रा चार सड़क परियोजनाएं सिंगापुर की क्यूब हाईवेज को बेचने के लिये कर रही है बातचीत

आर इंफ्रा चार सड़क परियोजनाएं सिंगापुर की क्यूब हाईवेज को बेचने के लिये कर रही है बातचीत

नयी दिल्ली, एक जुलाई रिलांयस इंफ्रास्ट्रक्चर लि. (आर इंफ्रा) अपनी चार सड़क परियोजनाएं बेचने के लिये सिंगापुर की क्यूब हाईवेज के साथ बातचीत कर रही है। इस संपत्ति का उपक्रम मूल्य 1,430 करोड़ रुपये आंका गया है।

आर इंफ्रा बिक्री से प्राप्त राशि का उपयोग कर्ज कम करने में करेगी।

क्यूब हाईवेज अबू धाबी इनवेस्टमेंट ऑथोरिटी की इकाई आई स्क्वैर्ड कैपिटल, अंतरराष्ट्रीय वित्त निगम और जापानी निवेशकों के समूह द्वारा प्रवर्तित है। जापानी निवेशकों में मित्सुबिशी कॉरपोरेशन और जापान ओवरसीज इंफ्रास्ट्रक्चर इनवेस्टमेंट कॉरपोरेशन शामिल हैं।

मामले की पुष्टि करते हुए कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि क्यूब हाईवेज ने रिलायंस इंफ्रा की चार सड़क संपत्ति...डीएस टोल रोड प्राइवेट लि., एन के टोल रोड प्राइवेट लि. और एसयू टोल रोड प्राइवेट लि. (तमिलनाडु) तथा जे आर टोल रोड प्राइवेट लि. (राजस्थान) खरीदने में रूचि दिखायी है।

इन सड़कों की लंबाई 283 किलोमीटर है और ये परिचालन में हैं। इन सड़कों पर 12 साल तक रियायत अवधि उपलब्ध है।

सूत्रों के अनुसार क्यूब हाईवेज ने चारों परियोजनाओं के लिये उपक्रम का मूल्य 1,430 करोड़ रुपये लगाया है और इस राशि का उपयोग आर इंफ्रा के कर्ज में कमी लाने में किया जाएगा।

अगर यह सौदा पूरा होता है, तो यह आर इंफ्रा और क्यूब हाईवेज के बीच दूसरा सौदा होगा।

इससे पहले, आर इंफ्रा ने जनवरी में दिल्ली-आगरा टोल रोड पर पूरी हिस्सेदारी क्यूब हाईवेज को 3,600 करोड़ रुपये से अधिक में बेची थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: R Infra in talks to sell four road projects to Singapore's Cube Highways

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे