क्वालकॉम JIO के साथ मिलकर 8000 रुपए से कम कीमत में लॉन्च करेगी 5G स्मार्टफोन, यहां पढ़ें पूरी जानकारी

By आकाश चौरसिया | Published: February 27, 2024 03:30 PM2024-02-27T15:30:50+5:302024-02-27T16:41:38+5:30

अमेरिका बेस्ड क्वालकॉम चिप बनाने वाली कंपनी कम कीमत वाली चिप भारतीय मार्केट के लिए पेश करेगी, जिससे इस साल के अंत तक कंपनी जियो के साथ मिलकर 5 जी स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है। इसकी कीमत 99 डॉलर यानी 8,000 रुपए के आसपास रहेगी।

Qualcomm will launch 5G smartphone in collaboration with JIO at a price less than Rs 8000, read complete information here | क्वालकॉम JIO के साथ मिलकर 8000 रुपए से कम कीमत में लॉन्च करेगी 5G स्मार्टफोन, यहां पढ़ें पूरी जानकारी

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsअमेरिका बेस्ड क्वालकॉम जियो के साथ मिलकर साल के अंत तक सस्ते 5 जी स्मार्टफोन करेगी लॉन्चक्वालकॉम भारतीय बाजार के मद्देनजर सस्ती चिप भी बना रहा हैक्वालकॉम का मानना है कि इस मोबाइल की कीमत 8 हजार रुपए से कम रहने वाली है

नई दिल्ली: अमेरिका बेस्ड क्वालकॉम चिप बनाने वाली कंपनी कम कीमत वाली चिप भारतीय मार्केट के लिए पेश करेगी, जिससे इस साल के अंत तक कंपनी जियो के साथ मिलकर 5 जी स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है। इसकी कीमत 99 डॉलर यानी 8,000 रुपए के आसपास रहेगी। क्वालकॉम ये कदम भारतीय बाजार के मद्देनजर उठाने जा रही है। यह बात मीडिया रिपोर्ट में सामने आई है। 

स्मार्टफोन को बनाने के लिए क्वालकॉम भारत के शीर्ष दूरसंचार ऑपरेटर, रिलायंस जियो और मूल उपकरण निर्माताओं (ओईएम) के साथ काम कर रहा है। क्वालकॉम के अधिकारियों ने कहा कि गीगाबिट 5 जी स्मार्टफोन डिवाइस 5 जी स्टैंडअलोन सपोर्ट करेगा, जो जियो वर्तमान में पेश कर रहा है। 

रिपोर्ट के अनुसार, क्वालकॉम के एक शीर्ष अधिकारी का हवाला देते हुए रिपोर्ट में कहा गया है कि नवीनतम चिपसेट भारत में 2जी उपयोगकर्ताओं को स्मार्टफोन-सक्षम 5जी वातावरण में बदलाव के लिए प्रोत्साहित कर सकता है।

गीगाबिट 5 जी स्मार्टफोन कम कीमत का होगा और उसे एसए-2आरएक्स की क्षमता से संचालित किया जाएगा, जो 5 जी नेटवर्क पर गीगाबिट गति देने में सक्षम है। इस बात की जानकारी मनी कंट्रोल से बात करते हुए क्रिस पैट्रिक, एसवीपी और हैंडसेट के महाप्रबंधक, क्वालकॉम ने बार्सिलोना में बताई। 

अगस्त 2022 में, रिलायंस इंडस्ट्रीज की 45वीं वार्षिक आम बैठक के दौरान, मुकेश अंबानी ने न केवल भारत के लिए बल्कि पूरी दुनिया के लिए 5जी उत्पाद विकसित करने के लिए रिलायंस जियो और क्वालकॉम के बीच साझेदारी की घोषणा की थी।

इससे पहले जनवरी 2024 में चिप निर्माता ने कहा था कि वह चेन्नई में एक डिजाइन सेंटर स्थापित करने में 177.27 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। केंद्र उन क्षेत्रों में नवाचारों पर ध्यान केंद्रित करेगा जो वाई-फाई प्रौद्योगिकियों के पूरक हैं और 5जी सेलुलर प्रौद्योगिकी में क्वालकॉम के वैश्विक अनुसंधान और विकास प्रयासों में योगदान करते हैं।

कंपनी कई वर्षों से 'क्वालकॉम डिजाइन इन इंडिया चैलेंज और 'क्वालकॉम सेमीकंडक्टर मेंटरशिप प्रोग्राम' जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से भारत में डिजाइन-केंद्रित पहलों में निवेश कर रही है।

Web Title: Qualcomm will launch 5G smartphone in collaboration with JIO at a price less than Rs 8000, read complete information here

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे