पुरी दुबई एक्सपो में वैश्विक निवेशकों के साथ करेंगे गोलमेज सम्मेलन

By भाषा | Updated: November 16, 2021 16:05 IST2021-11-16T16:05:57+5:302021-11-16T16:05:57+5:30

Puri to hold round table conference with global investors at Dubai Expo | पुरी दुबई एक्सपो में वैश्विक निवेशकों के साथ करेंगे गोलमेज सम्मेलन

पुरी दुबई एक्सपो में वैश्विक निवेशकों के साथ करेंगे गोलमेज सम्मेलन

दुबई, 16 नवंबर पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी दुबई एक्सपो में बुधवार को वैश्विक निवेशकों के एक गोलमेज सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, पुरी दुबई एक्सपो के इंडिया पवेलियन में आयोजित इस सम्मेलन में निवेशकों को भारत में तेल एवं गैस क्षेत्र में निवेश की बढ़ती संभावनाओं से अवगत कराएंगे। इसके अलावा वह उद्योग के दिग्गजों से इस क्षेत्र में जरूरी सुधारों एवं वैश्विक परंपराओं को भी समझने की कोशिश करेंगे।

यह गोलमेज सम्मेलन राष्ट्रीय तेल कंपनियों, अंतरराष्ट्रीय तेल एवं गैस कंपनियों, सॉवरेन कोषों और संस्थागत निवेशकों को भारत के तेल एवं गैस क्षेत्र के नीति-निर्माताओं एवं नियामकों से गहन विचार-विमर्श का अवसर भी उपलब्ध कराएगा।

बयान में उम्मीद जताई गई है कि यह संवाद दुनिया के तीसरे बड़े तेल उपभोक्ता एवं चौथे बड़े एलएनजी आयातक देश भारत में उपलब्ध कारोबारी अवसरों को पहचानने में भी मदद करेगा।

इस चर्चा का मकसद वैश्विक निवेशकों को भारत के तेल एवं गैस क्षेत्र में निवेश के लिए आमंत्रित करना भी है। इस क्षेत्र में भारत ने भविष्य में आत्मनिर्भरता हासिल करने का लक्ष्य रखा है जिससे यहां पर निवेशकों के लिए कारोबार की अपार संभावनाएं हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Puri to hold round table conference with global investors at Dubai Expo

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे