पीएनबी घोटाला: सीबीआई ने किया नीरव मोदी-मेहुल चौकसी के कंपनी अधिकारियों को गिरफ्तार

By स्वाति सिंह | Updated: March 4, 2018 23:03 IST2018-03-04T23:03:06+5:302018-03-04T23:03:06+5:30

रविवार को सीबीआई ने नीरव मोदी ग्रुप ऑफ कंपनी के 2 कमर्चारियों सहित एक ऑडिटर को गिरफ्तार किया।

Punjab National Bank fraud case: CBI arrested Nirav Modi's and Mehul Choksi's company officers | पीएनबी घोटाला: सीबीआई ने किया नीरव मोदी-मेहुल चौकसी के कंपनी अधिकारियों को गिरफ्तार

पीएनबी घोटाला: सीबीआई ने किया नीरव मोदी-मेहुल चौकसी के कंपनी अधिकारियों को गिरफ्तार

नई दिल्ली, 4 मार्च: पंजाब नेशनल बैंक से धोखाधरी मामले के आरोपी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के खिलाफ कार्यवाई जारी है। रविवार को सीबीआई ने नीरव मोदी ग्रुप ऑफ कंपनी के 2 कमर्चारियों सहित एक ऑडिटर को गिरफ्तार किया। साथ ही गीतांजलि ग्रुप ऑफ कंपनीज के 1 डायरेक्टर को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार हुए अधिकारी मनीष के बोसामिया और मौजूदा फाइनेंस मैनेजर अनिल पंड्या फायरस्टार इंटरनेशनल लिमिटेड के मौजूदा एजीएम (ऑपरेशन) हैं। सीबीआई ने इन दोनों पर भी पीएनबी से लोन लेने के लिए फर्जी एलओयू बनाने का आरोप लगाया है। साथ ही मुंबई के सीए फर्म संपत एंड मेहता के पार्टनर संजय रामभिया को जांच के लिए सीबीआई ने गिरफ्तार किया है। इसके अलावा गिली इंडिया लिमिडेट केमौजूदा डायरेक्टर ए शिव रमन नायर को भी मामले की जांच के लिए गिरफ्तार किया हैं।

इससे पहले पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी और मोहुल चौकसी के खिलाफ शनिवार को गैर जमानती वांरट जारी हुआ है। ये वारंट मुंबई के स्पेशल पीएमएलए कोर्ट मे जारी किया गया। पीएमएलए कोर्ट के जज एमएस आजमी ने मंगलवार को ईडी के विशेष वकील हितेन वेनेगांवकर की नीरव मोदी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करने की मांग की थी। वहीं इस घोटाले में पंजाब नेशनल बैंक के आरोपी कर्मचारियों को सीबीआई स्पेशल कोर्ट के सामने पेश किया गया है। गोकुलनाथ शेट्टी समेत 5 और आरोपियों को पेश पुलिस कस्टडी की मांग की गई है। वहीं अन्य पांच के लिए जुडिशियल कस्टडी की मांग की गई है।

यह भी पढ़ें: नीरव मोदी, विजय माल्या जैसों की भरमार, IIM-B के अनुसार 5 साल में बैंकों को लगा 22 हजार करोड़ का चूना

बता दें कि पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के साथ कथित तौर पर हुए 11300 करोड़ रुपये के घोटाले के बाद बैंकों से लिए जाना वाला लोन पूरे देश में चर्चा का विषय है। ताजा रिपोर्ट के अनुसार साल 2016-17 में भारत में हुई 86 प्रतिशत वित्तीय जालसाजी बैंकों से कर्ज से जुड़ी थी।पंजाब नेशनल बैंक से साथ वित्त वर्ष 2016-17 में हुई वित्तीय जालसाजियों में 99 प्रतिशत लोन से जुड़ी हुई है।  

Web Title: Punjab National Bank fraud case: CBI arrested Nirav Modi's and Mehul Choksi's company officers

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे