पंजाब के मुख्यमंत्री निवेश जुटाने अमेरिकी कॉरपोरेट क्षेत्र के पास पहुंचे

By भाषा | Updated: November 18, 2020 11:59 IST2020-11-18T11:59:52+5:302020-11-18T11:59:52+5:30

Punjab Chief Minister Reaches Near American Corporate Sector To Invest Investment | पंजाब के मुख्यमंत्री निवेश जुटाने अमेरिकी कॉरपोरेट क्षेत्र के पास पहुंचे

पंजाब के मुख्यमंत्री निवेश जुटाने अमेरिकी कॉरपोरेट क्षेत्र के पास पहुंचे

(ललित के झा)

वाशिंगटन, 18 नवंबर पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने राज्य में निवेश जुटाने के लिए अमेरिकी कॉरपोरेट क्षेत्र को राज्य की उद्योग और निवेशकों के अनुकूल नीतियों के बारे में बताया।

उन्होंने मंगलवार को अमेरिका-पंजाब निवेशक गोलमेज सम्म्लन 2020 को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए सम्बोधित करते हुए कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण कई महीनों तक लागू लॉकडाउन के बाद पंजाब की अर्थव्यवस्था पटरी पर आ रही है, प्रवासी मजदूर वापस लौटने लगे हैं और उद्योग अपने पैरों पर खड़े हो गए हैं।

सिंह ने कहा कि पंजाब में सरकार ने उद्योग और निवेशकों के अनुकूल नीतियां बनाई हैं।

उन्होंने निवेशकों को राज्य में आमंत्रित करते हुए कहा कि पंजाब की कंपनियों के लिए अमेरिका शीर्ष निर्यात गंतव्य है।

उन्होंने कहा कि 2019-20 में पंजाब का अमेरिका को निर्यात 68.5 करोड़ अमरीकी डालर था, जो राज्य के कुल निर्यात का लगभग 12 प्रतिशत है।

उन्होंने कहा कि पेप्सी और वॉलमार्ट ने पंजाब में अपने भारतीय परिचालन की शुरुआत की और इस समय अमेजन, वॉलमार्ट, क्वार्क, कारगिल, टायसन, श्रेयबर, पेप्सी, कोका कोला सहित 30 से अधिक अमेरिकी कंपनियां राज्य में परिचालन कर रही हैं।

मास्टरकार्ड के सीईओ अजय बंगा के एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने स्वीकार किया कि कृषि विधेयकों को लेकर उनके बीच मतभेद हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘हम कॉरपोरेट क्षेत्र के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन किसानों और आढ़तियों (कमीशन एजेंटों) के साथ लंबे समय से चले आ रहे रिश्ते को बचाने के लिए प्रावधान होना चाहिए।’’

उन्होंने कहा कि इस परंपरागत प्रणाली को खत्म करने का कोई भी प्रयास सफल नहीं होगा।

सिंह ने कहा कि कृषि कानूनों के असर को कम करने के लिए उनकी सरकार पंजाब विधानसभा में विधेयक लाई है और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने भी इस इस मुद्दे को उठाया है।

अमेरिका में भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू ने कहा कि पंजाब और अमेरिका के बीच कृषि तथा खाद्य प्रसंस्करण, शिक्षा, कपड़ा तथा परिधान, नवीकरणीय ऊर्जा, प्रकाश इंजीनियरिंग, फार्मा और आईटी जैसे कई क्षेत्रों में सहयोग की संभावनाएं हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Punjab Chief Minister Reaches Near American Corporate Sector To Invest Investment

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे