पंजाब के कृषि मंत्री ने केंद्र के समक्ष पांच लाख टन यूरिया की मांग उठाई

By भाषा | Updated: November 23, 2021 21:08 IST2021-11-23T21:08:46+5:302021-11-23T21:08:46+5:30

Punjab Agriculture Minister raised the demand of five lakh tonnes of urea with the Center | पंजाब के कृषि मंत्री ने केंद्र के समक्ष पांच लाख टन यूरिया की मांग उठाई

पंजाब के कृषि मंत्री ने केंद्र के समक्ष पांच लाख टन यूरिया की मांग उठाई

चंडीगढ़, 23 नवंबर पंजाब के कृषि मंत्री रणदीप सिंह नाभा ने मंगलवार को केंद्र से राज्य के किसानों की जरूरत को पूरा करने के लिए पांच लाख टन यूरिया की मांग उठाई।

उन्होंने केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री मनसुख मंडाविया के समक्ष यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि राज्य को 15 दिसंबर तक पांच लाख टन यूरिया की जरूरत है।

केंद्रीय मंत्री के साथ ‘ऑनलाइन’ बैठक के दौरान नाभा ने कहा कि राज्य को गेहूं की बुवाई के पहले 25 दिन के दौरान पर्याप्त मात्रा में यूरिया की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा, ‘‘केंद्र सरकार ने पंजाब के लिए रबी 2021-22 के लिए 14.50 लाख टन यूरिया आवंटित किया है, लेकिन हमें अक्टूबर, 2021 के दौरान 2.76 लाख टन के आवंटन के मुकाबले केवल 2.53 लाख टन यूरिया प्राप्त हुआ है।’’

उन्होंने बताया कि राज्य ने इस साल 22 नवंबर तक केवल 2.26 लाख टन यूरिया प्राप्त किया है, जबकि नवंबर, 2021 के लिए 3.33 लाख टन का आवंटन किया गया था।

इस बीच, हरियाणा के कृषि मंत्री जे पी दलाल ने भरोसा दिलाया कि राज्य में उर्वरकों की कोई कमी नहीं होगी और किसानों को रबी फसलों की बुवाई में किसी भी कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Punjab Agriculture Minister raised the demand of five lakh tonnes of urea with the Center

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे