प्रोटीन ईगोव ने सेबी के पास आईपीओ संबंधी दस्तावेज जमा किए
By भाषा | Updated: December 25, 2021 17:59 IST2021-12-25T17:59:55+5:302021-12-25T17:59:55+5:30

प्रोटीन ईगोव ने सेबी के पास आईपीओ संबंधी दस्तावेज जमा किए
नयी दिल्ली, 25 दिसंबर सूचना प्रौद्योगिकी के जरिए समाधान मुहैया कराने वाली कंपनी प्रोटीन इगोव टेक्नोलॉजीज ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिए पूंजी जुटाने के लिए बाजार नियामक सेबी के पास आवेदन किया है।
इस कंपनी का नाम पहले एनएसडीएल ई-गवर्नेंस इंफ्रास्ट्रक्चर था।
मसौदा रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) के अनुसार आईपीओ के तहत 1.2 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश का प्रस्ताव शामिल है।
कंपनी ने सरकार के साथ मिलकर भी काम किया है और इसे डिजिटल सार्वजनिक ढांचे का निर्माण करने तथा नागरिक केंद्रित ई-गवर्नेंस समाधान मुहैया करवाने का अनुभव है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।