विमानों को पट्टे पर देने वाली कंपनियों को कर छूट देने का प्रस्ताव

By भाषा | Published: February 1, 2021 04:49 PM2021-02-01T16:49:40+5:302021-02-01T16:49:40+5:30

Proposal to give tax exemption to companies leasing aircraft | विमानों को पट्टे पर देने वाली कंपनियों को कर छूट देने का प्रस्ताव

विमानों को पट्टे पर देने वाली कंपनियों को कर छूट देने का प्रस्ताव

नयी दिल्ली, एक फरवरी सरकार ने विमान पट्टे पर देने वाली कंपनियों को कर छूट देने का सोमवार को प्रस्ताव किया।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2021-22 का केंद्रीय बजट लोकसभा में पेश करते हुए यह प्रस्ताव किया। उन्होंने प्रवासी मजदूरों के लिये अधिसूचित किफायती आवास को कर से छूट देने की भी घोषणा की। उन्होंने किफायती आवास के लिये ब्याज के भुगतान पर 1.5 लाख रुपये की छूट की सुविधा को एक साल के लिये बढ़ाने की भी घोषणा की।

सीतारमण ने कहा कि पिछले कुछ महीने के दौरान माल एवं सेवा कर (जीएसटी) का रिकॉर्ड संग्रह हुआ है। उन्होंने कहा कि जीएसटी में उल्टे शुल्क ढांचे समेत गड़बड़ियों को कम करने के लिये सरकार हरसंभव उपाय करेगी।

उन्होंने अप्रत्यक्ष करों में दी जा रही 400 से अधिक पुरानी छूटों की समीक्षा करने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि सरकार इसके लिये अक्टूबर 2021 से गहन परामर्श शुरू करेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Proposal to give tax exemption to companies leasing aircraft

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे