सस्ते, मध्यम आय वाले आवास कोष से भिवाड़ी में परियोजना पूरी

By भाषा | Updated: December 10, 2021 21:19 IST2021-12-10T21:19:46+5:302021-12-10T21:19:46+5:30

Project completed in Bhiwadi with affordable, middle-income housing funds | सस्ते, मध्यम आय वाले आवास कोष से भिवाड़ी में परियोजना पूरी

सस्ते, मध्यम आय वाले आवास कोष से भिवाड़ी में परियोजना पूरी

नयी दिल्ली, 10 दिसंबर सरकार के समर्थन वाला सस्ते एवं मध्यम आय आवास (स्वामी) कोष के तहत राजस्थान के भिवाड़ी में शुक्रवार को दबाव वाली एक और आवासीय परियोजना पूरी कर ली गई।

एसबीआई कैप वेंचर्स के प्रबंध निदेशक सुरेश कोझीकोटे ने फेज-1 ऑक्सीरिच संस्कृति 2 परियोजना में घर खरीदारों को घरों की चाबियां सौंपीं।

वित्त मंत्रालय ने ट्वीटर पर लिखा कि भारत सरकार के सस्ते एवं मध्यम आय वाले आवास कोष के वित्तपोषण के जरिए ऑक्सीरिच संस्कृति 2 के दो टॉवर की 100 इकाई का निर्माण छह महीने के भीतर पूरा हो सका। इस परियोजना में छह टॉवरों में 700 इकाइयां हैं।

मंत्रालय ने कहा, ‘‘नकदी की कमी के कारण परियोजना दबाव में थी। भारत सरकार के स्वामी फंड द्वारा वित्त पोषण की प्रतिबद्धता के परिणामस्वरूप परियोजना में नई जान आ सकी, जिससे परेशान घर खरीदारों को राहत मिली और 250 से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिला है।’’

स्वामी कोष के तहत बीते छह महीनों में 1,500 से अधिक घरों का निर्माण पूरा किया जा चुका है और अगले तीन से चार साल में प्रतिवर्ष कम से कम दस हजार घरों को पूरा करने की दिशा में बढ़ रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Project completed in Bhiwadi with affordable, middle-income housing funds

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे