दिसंबर, 2020 में आठ बुनियादी उद्योगों का उत्पादन 1.3 प्रतिशत घटा

By भाषा | Updated: January 29, 2021 18:31 IST2021-01-29T18:31:57+5:302021-01-29T18:31:57+5:30

Production of eight basic industries declined by 1.3 percent in December 2020 | दिसंबर, 2020 में आठ बुनियादी उद्योगों का उत्पादन 1.3 प्रतिशत घटा

दिसंबर, 2020 में आठ बुनियादी उद्योगों का उत्पादन 1.3 प्रतिशत घटा

नयी दिल्ली, 29 जनवरी आठ बुनियादी उद्योगों के उत्पादन में दिसंबर, 2020 में 1.3 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी । कच्चे तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, उर्वरक, इस्पात और सीमेंट क्षेत्रों के खराब प्रदर्शन से बुनियादी उद्योगों के उत्पादन में गिरावट आई है।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई। दिसंबर, 2019 में बुनियादी उद्योगों का उत्पादन 3.1 प्रतिशत बढ़ा था।

समीक्षाधीन अवधि में कोयला और बिजली को छोड़कर अन्य सभी क्षेत्रों के उत्पादन में गिरावट आई।

चालू वित्त वर्ष के पहले नौ माह अप्रैल-दिसंबर में बुनियादी उद्योगों के उत्पादन में 10.1 प्रतिशत की गिरावट आई है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर 0.6 प्रतिशत रही थी।

दिसंबर, 2020 में कच्चे तेल का उत्पादन पिछले साल से 3.6 प्रतिशत, प्राकृतिक गैस का 7.2 प्रतिशत, रिफाइनरी उत्पादों का 2.8 प्रतिशत, उर्वरक का 2.9 प्रतिशत, इस्पात का 2.7 प्रतिशत और सीमेंट का उत्पादन 9.7 प्रतिशत गिरा।

कुल औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) में बुनियादी उद्योगों का भारांश 40.27 प्रतिशत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Production of eight basic industries declined by 1.3 percent in December 2020

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे