स्वत: मिट जाने वाली 17.76 करोड़ डॉक्टरी सुइयों का उत्पादन तय कार्यक्रम के अनुरूप : एचएमडी

By भाषा | Published: November 30, 2020 06:11 PM2020-11-30T18:11:31+5:302020-11-30T18:11:31+5:30

Production of 17.76 crore medical needles automatically erased as per schedule: HMD | स्वत: मिट जाने वाली 17.76 करोड़ डॉक्टरी सुइयों का उत्पादन तय कार्यक्रम के अनुरूप : एचएमडी

स्वत: मिट जाने वाली 17.76 करोड़ डॉक्टरी सुइयों का उत्पादन तय कार्यक्रम के अनुरूप : एचएमडी

नयी दिल्ली, 30 नवंबर हिंदुस्तान सीरींजेस एंड मेडिकल डिवाइसेस (एचएमडी) ने सोमवार को कहा कि वह सरकार के लिए 17.76 करोड़ स्वत: मिट जाने वाली डॉक्टरी सुइयों (सीरींज) का उत्पादन कर रही है। 0.5 मिलीलीटर वाली इन कोजैक सुइयों का उत्पादन मार्च 2021 तक पूरा करने की योजना के अनुरूप चल रहा है।

एचएमडी ने एक बयान में कहा कि वैश्विक स्तर पर कोविड-19 के टीकों को लेकर सकारात्मक खबरें आने के बीच कंपनी पहले ही टीका भंडारण करने वाली सुविधाओं तक 10 करोड़ कोजैक सुइयों की आपूर्ति कर चुकी है।

कंपनी ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन और यूनिसेफ (संयुक्तराष्ट्र की बाल संरक्षण इकाई) ने भी कोविड-19 के टीकाकरण के लिए स्वत: समाप्त हो जाने वाली सुइयों के इस्तेमाल की अनुशंसा की है।

एचएमडी के प्रबंध निदेशक राजीव नाथ ने कहा कि हमें भारत में कोविड-19 के टीकों को पेश किए जाने के साथ ही 0.5 मिलीलीटर की स्वत: समाप्त हो जाने वाली डॉक्टरी सुइयों की आपूर्ति के लिए कहा गया है। सरकार सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम के लिए हर साल 30 से 35 करोड़ ऐसी सुइयों की खरीद करती है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने 17.76 करोड़ सुइयों का ऑर्डर अलग से दिया है।

उन्होंने कहा कि इनकी मार्च 2021 तक आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए उत्पादन सही दिशा में आगे बढ़ रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Production of 17.76 crore medical needles automatically erased as per schedule: HMD

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे