प्रॉक्टर एंड गैंबल कोविड टीकाकरण के लिए 50 करोड़ रुपये देगी

By भाषा | Updated: April 26, 2021 18:40 IST2021-04-26T18:40:58+5:302021-04-26T18:40:58+5:30

Procter & Gamble to pay Rs 50 crore for Kovid vaccination | प्रॉक्टर एंड गैंबल कोविड टीकाकरण के लिए 50 करोड़ रुपये देगी

प्रॉक्टर एंड गैंबल कोविड टीकाकरण के लिए 50 करोड़ रुपये देगी

नयी दिल्ली, 26 अप्रैल एफएमसीजी कंपनी प्रॉक्टर एंड गैंबल (पीएडंजी) ने सोमवार को कहा कि वह कोविड-19 टीकाकरण के लिए 50 करोड़ रुपये का योगदान करेगी, जिसके तहत सरकार और स्थानीय प्राधिकरणों के साथ मिलकर पांच लाख भारतीयों को वैक्सीन लगाई जाएगी।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि वह भारत में उसके प्रत्येक पीएडंजी कर्मचारी के लिये 100 भारतीयों को वैक्सीन लगवाएगी।

इसके अलावा कंपनी अपने 5,000 से अधिक कर्मचारियों, और उनके परिवारिक सदस्यों को भी टीका लगवाने का खर्च उठाएगी।

पीएडंजी भारतीय उपमहाद्वीप के सीईओ मधुसूदन गोपालन ने कहा, ‘‘पीएडंजी, कोविड-19 के खिलाफ भारत की लड़ाई में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रतिबद्ध है और हम भारत में अपने प्रत्येक कर्मचारी पर 100 नागरिकों का टीकाकरण करते हुए कुल पांच लाख वैक्सीन की खुराक के लिए 50 करोड़ रुपये का योगदान करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Procter & Gamble to pay Rs 50 crore for Kovid vaccination

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे