प्रॉक्टर एंड गैंबल हेल्थ के चौथी तिमाही का शुद्ध मुनाफा 30.63 प्रतिशत घटकर 33.89 करोड़ रुपये

By भाषा | Published: August 27, 2021 03:01 PM2021-08-27T15:01:29+5:302021-08-27T15:01:29+5:30

Procter & Gamble Health Q4 net profit down 30.63 percent at Rs 33.89 crore | प्रॉक्टर एंड गैंबल हेल्थ के चौथी तिमाही का शुद्ध मुनाफा 30.63 प्रतिशत घटकर 33.89 करोड़ रुपये

प्रॉक्टर एंड गैंबल हेल्थ के चौथी तिमाही का शुद्ध मुनाफा 30.63 प्रतिशत घटकर 33.89 करोड़ रुपये

प्रॉक्टर एंड गैंबल हेल्थ ने 30 जून को समाप्त चौथी तिमाही में अपना शुद्ध मुनाफा 30.63 प्रतिशत घटकर 33.89 करोड़ रुपये रहने की सूचना दी है। प्रॉक्टर एंड गैंबल हेल्थ ने शेयर बाजार बीएसई को बताया कि कंपनी ने एक साल पहले की इसी अवधि में 48.86 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया था। कंपनी जुलाई-जून वित्तीय वर्ष का अनुसरण करती है। समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी को परिचालन से होने वाली आय बढ़कर 285.39 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले की समान अवधि में यह 201.15 करोड़ रुपये थी। प्रॉक्टर एंड गैंबल हेल्थ ने कहा कि 30 जून, 2021 को समाप्त वित्तवर्ष में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 169.29 करोड़ रुपये के मुकाबले बढ़कर 176.80 करोड़ रुपये हो गया। वर्ष के दौरान परिचालन से होने वाली आय बढ़कर 1,008.73 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले की समान अवधि में यह 891.19 करोड़ रुपये था। प्रॉक्टर एंड गैंबल हेल्थ लिमिटेड के एमडी मिलिंद थट्टे ने कहा, ‘‘महामारी की वजह से अभी भी व्याप्त अनिश्चितता को देखते हुए, हम अपने कर्मचारियों और भागीदारों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा की दिशा में काम करना जारी रखे हैं। हम मरीजों और उपभोक्ताओं के लिए हमारे विटामिन, खनिज, खाद्य अनुपूरक और औषधीय उत्पादों की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करते हैं।’’ कंपनी के निदेशक मंडल ने 30 जून, 2021 को समाप्त वित्तवर्ष के लिए 130 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के अंतिम लाभांश की सिफारिश की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Procter & Gamble Health Q4 net profit down 30.63 percent at Rs 33.89 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Procter & Gamble Health