तीसरी तिमाही में निजी इक्विटी निवेश 30 प्रतिशत घटकर 17 अरब डॉलर पर : रिपोर्ट

By भाषा | Updated: October 5, 2021 22:55 IST2021-10-05T22:55:53+5:302021-10-05T22:55:53+5:30

Private equity investment down 30 percent to $17 billion in Q3: Report | तीसरी तिमाही में निजी इक्विटी निवेश 30 प्रतिशत घटकर 17 अरब डॉलर पर : रिपोर्ट

तीसरी तिमाही में निजी इक्विटी निवेश 30 प्रतिशत घटकर 17 अरब डॉलर पर : रिपोर्ट

मुंबई, पांच अक्टूबर चालू वर्ष की तीसरी तिमाही के दौरान निजी इक्विटी (पीई) निवेश 30 प्रतिशत की भारी गिरावट के साथ 16.91 अरब डॉलर रह गया। एक साल पहले समान अवधि में यह 23.95 अरब डॉलर रहा था। हालांकि, तिमाही-दर-तिमाही आधार पर यह दोगुना हो गया। इससे पिछली तिमाही में यह 8.5 अरब डॉलर रहा था। उद्योग की एक रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है।

एलएसजी ग्रुप की इकाई रिफिनिटिव द्वारा जुटाए गए आंकड़ों से पता चलता है कि पीई निवेश संख्या के हिसाब से बढ़ा है, लेकिन राशि के हिसाब से इसमें भारी गिरावट आई है। इस दौरान 537 कंपनियों ने 457 निजी इक्विटी सौदे किए। वहीं पिछले साल समान अवधि में 282 कंपनियों ने 231 सौदे किए थे।

रिपोर्ट में कहा गया है कि तिमाही आधार पर वृद्धि से चालू साल के पहले नौ माह में कोषों का प्रवाह बढ़कर 29.7 अरब डॉलर पर पहुंच गया, जो 2020 की समान अवधि से मामूली 1.5 प्रतिशत अधिक है।

पहले नौ माह में सालाना आधार पर सौदों की संख्या 75.4 प्रतिशत बढ़कर 1,047 पर पहुंच गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Private equity investment down 30 percent to $17 billion in Q3: Report

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे