निर्यात को लेकर अधिकारियों, भारतीय मिशन प्रमुखों को शुक्रवार को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री

By भाषा | Updated: August 5, 2021 23:26 IST2021-08-05T23:26:02+5:302021-08-05T23:26:02+5:30

Prime Minister to address officials, Indian Heads of Missions on Friday regarding exports | निर्यात को लेकर अधिकारियों, भारतीय मिशन प्रमुखों को शुक्रवार को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री

निर्यात को लेकर अधिकारियों, भारतीय मिशन प्रमुखों को शुक्रवार को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री

नयी दिल्ली पांच अगस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की निर्यात स्थिति पर भारतीय मिशन प्रमुखों, केंद्र और राज्यों के वरिष्ठ सरकारी अधिकारी समेत निर्यात संवर्धन परिषदों के प्रतिनिधियों को शुक्रवार को संबोधित करेंगे। आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गयी।

बृहस्पतिवार को जारी बयान में कहा गया कि इस संबोधन का उद्देश्य वैश्विक व्यापार में भारत के निर्यात के हिस्से को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करना है।

बयान के अनुसार बातचीत का मकसद देश की निर्यात क्षमता का विस्तार करने और वैश्विक मांग को पूरा करने के लिए स्थानीय क्षमताओं का उपयोग करने के लिए सभी संबंधित पक्षों को प्रोत्साहित करना है।

उल्लेखनीय है कि देश का निर्यात जुलाई में 47.19 प्रतिशत बढ़कर 35.17 अरब डॉलर रहा। निर्यात में वृद्धि का मुख्य कारण पेट्रोलियम, इंजीनियरिंग और रत्न एवं आभूषणों के निर्यात में मजबूत वृद्धि है। मंत्रालय ने चालू वित्त वर्ष के लिए 400 अरब डॉलर का निर्यात लक्ष्य रखा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Prime Minister to address officials, Indian Heads of Missions on Friday regarding exports

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे