विदेशों में गिरावट के बीच लगभग सभी तेल तिलहनों के भाव टूटे

By भाषा | Updated: December 10, 2021 19:07 IST2021-12-10T19:07:00+5:302021-12-10T19:07:00+5:30

Prices of almost all oilseeds fell amid the fall in foreign countries | विदेशों में गिरावट के बीच लगभग सभी तेल तिलहनों के भाव टूटे

विदेशों में गिरावट के बीच लगभग सभी तेल तिलहनों के भाव टूटे

नयी दिल्ली, 10 दिसंबर विदेशी बाजारों में सामान्य कारोबार के बीच देशभर के तेल-तिलहन बाजारों में शुक्रवार को तेल तिलहन कीमतों में मामूली घट बढ़ देखी गई। सरसों, मूंगफली तेल तिलहन और सोयाबीन तेल सहित अधिकांश तेल तिलहनों की कीमतें पूर्वस्तर पर बनी रहीं।

बाजार सूत्रों ने कहा कि मलेशिया एक्सचेंज में 0.45 प्रतिशत की तेजी रही, जबकि शिकॉगो एक्सचेंज बृहस्पतिवार रात सुधार के साथ बंद होने के बाद फिलहाल उसमें कोई घट बढ़ नहीं है।

सूत्रों ने कहा कि सोयाबीन के किसान नीचे भाव में अपनी फसल बेचने से बच रहे हैं जिससे सोयाबीन दाना एवं लूज के भाव में सुधार आया। उन्होंने कहा कि पामोलीन के मुकाबले सोयाबीन जैसे हल्के तेलों के सस्ता होने से पामोलीन की मांग प्रभावित हुई है। इस वजह से सीपीओ और पामोलीन तेल कीमतें नरमी के साथ बंद हुई। उन्होंने कहा कि हल्के तेलों के मुकाबले पामोलीन का आयात करना महंगा सौदा बैठता है।

सूत्रों ने कहा कि सामान्य कारोबार के बीच सरसों एवं मूंगफली तेल तिलहन, सोयाबीन तेल, बिनौला सहित कई अन्य तेल तिलहन के भाव पूर्वस्तर पर बने रहे।

सूत्रों ने कहा कि सरकार को तेल तिलहनों के शुल्कों में कमी किये जाने के बाद कीमतों में आई गिरावट का लाभ आम उपभोक्ताओं को सुनिश्चित करने के लिए एक समिति गठित करनी चाहिये जो निरंतर तेल तिलहन कीमतों की घट बढ़ पर नजर रखे।

बाकी तेल-तिलहनों के भाव अपरिवर्तित रहे।

बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन - 8,800 - 8,825 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।

मूंगफली - 5,700 - 5,785 रुपये।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 12,500 रुपये।

मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 1,840 - 1,965 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 17,150 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 2,640 -2,665 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 2,720 - 2,830 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी - 16,700 - 18,200 रुपये।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,000 रुपये।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 12,750 रुपये।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 11,620

सीपीओ एक्स-कांडला- 11,000 रुपये।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 11,900 रुपये।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 12,600 रुपये।

पामोलिन एक्स- कांडला- 11,500 (बिना जीएसटी के)।

सोयाबीन दाना 6,500 - 6,600, सोयाबीन लूज 6,350 - 6,400 रुपये।

मक्का खल (सरिस्का) 3,850 रुपये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Prices of almost all oilseeds fell amid the fall in foreign countries

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे