दिल्ली में पेट्रोल के दाम 78 रुपये के पार, तेल के 15वें दिन भी बढ़े दाम

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: May 27, 2018 07:15 PM2018-05-27T19:15:00+5:302018-05-27T19:15:00+5:30

देश भर में पेट्रोल-डीजल के दामों में तेजी से उछाल हो रहा है। हर रोज दाम बढ़ रहे है। जिस वजह से आम जनता को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

price of petrol diesel hiked on 15th consecutive day 15 | दिल्ली में पेट्रोल के दाम 78 रुपये के पार, तेल के 15वें दिन भी बढ़े दाम

दिल्ली में पेट्रोल के दाम 78 रुपये के पार, तेल के 15वें दिन भी बढ़े दाम

नई दिल्ली, 27 मई:   देश भर में पेट्रोल-डीजल के दामों में तेजी से उछाल हो रहा है। हर रोज दाम बढ़ रहे है। जिस वजह से आम जनता को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।  पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार 15वें दिन रविवार को बढ़ोतरी दर्ज की गई।

पेट्रोल-डीजल के दामों ने लगाई आग, पढ़ें IOCL चेयरमैन से लेकर धर्मेंद्र प्रधान तक की प्रतिक्रिया

 इसके साथ ही आज 15वें दिन दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 78 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा हो गई है।  रविवार को तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन द्वारा तेल के दाम में हुए संशोधन के मुताबिक, दिल्ली में पेट्रोल का भाव शनिवार के 77.97 रुपये प्रति लीटर से 15 पैसे बढ़कर 78.12 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

जबकि मुंबई में रविवार को पेट्रोल 85.93 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में 81.11 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं, कोलकाता की बात करें तो यहां पेट्रोल एक दिन पहले के 80.61 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 80.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है। पेट्रोल और डीजल के दाम में हो रही लगातार बढ़ोतरी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में आई हालिया तेजी के कारण हुई है। 

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर कोर्ट में याचिका, GST के तहत लाने की मांग

वहीं, सरकार दामों को जल्द कम करने की बात कही है।वहीं, लगातार बढते दामों पर सरकार को आड़े हाथों लिया जा रहा है। 2014-15 में एनडीए सरकार को पेट्रोलियम सेक्टर से मिलने वाला राजस्व 3,32,620 करोड़ रुपये था, 2016-17 में यह बढ़कर 5,24,304 करोड़ रुपये पहुंच गया है।
 

Web Title: price of petrol diesel hiked on 15th consecutive day 15

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे