पेट्रोल-डीजल के दामों ने लगाई आग, पढ़ें IOCL चेयरमैन से लेकर धर्मेंद्र प्रधान तक की प्रतिक्रिया

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: May 22, 2018 04:54 PM2018-05-22T16:54:45+5:302018-05-22T16:54:45+5:30

देश भर में पेट्रोल-डीजल के दामों में तेजी से उछाल हो रहा है। हर रोज दाम बढ़ रहे है। जिस वजह से आम जनता को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

petrol diesel price 100 rupees in india create record | पेट्रोल-डीजल के दामों ने लगाई आग, पढ़ें IOCL चेयरमैन से लेकर धर्मेंद्र प्रधान तक की प्रतिक्रिया

पेट्रोल-डीजल के दामों ने लगाई आग, पढ़ें IOCL चेयरमैन से लेकर धर्मेंद्र प्रधान तक की प्रतिक्रिया

नई दिल्ली, 22 मई: देश भर में पेट्रोल-डीजल के दामों में तेजी से उछाल हो रहा है। हर रोज दाम बढ़ रहे है। जिस वजह से आम जनता को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कर्नाटक चुनाव के बाद आज नौवें दिन भी पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ गए। दिल्ली में पेट्रोल अब 76.87 रुपए प्रति लीटर हो गई है, जबकि डीजल 68.08 रुपए पर पहुंच गया। वहीं कोलकाता में 79 रुपया 53 पैसे, मुंबई में 84 रुपया 70 पैसे और चेन्नई में 79 रुपया 79 पैसा प्रति लीटर हो गया है। मंगलवार को पेट्रोल के दामों में 30 पैसे की वृद्धि हुई है। वहीं, डीजल में 26 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। 

इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन के चेयरमैन ने कहा है कि सरकार की ओर से पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर लगाम के लिए हमें कोई सरकारी आदेश नहीं मिला है। पहले भी कीमतों में बढ़ोतरी हो रही थी लेकिन हमने 19 दिनों तक कीमतों में वृद्धि को रोके रखा। पेट्रोलियम प्रॉडक्ट्स को जीएसटी के अंदर रहना चाहिए।


वहीं, पेट्रोलियम मंत्री धर्मेद प्रधान ने बयान दिया कि मुझे पता है की तेल की बढ़ती हुई किमतों से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। मध्यम वर्ग के परिवारों को तो काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा होगा पर यह हमारे हाथ में नहीं है। तेल उत्पादक देशों में तेल का उत्पादन कम हो रहा है।

महासचिव अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा, ‘‘मोदी सरकार पेट्रोल और डीजल की रिकॉर्ड दरों के लिए याद रखी जायेगी। पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ने से स्वाभाविक रूप में महंगाई बढ़ती है और आवश्यक वस्तुओं के दाम बढ़ने का सीधा असर आम नागरिकों पर पड़ता है जो इसे बर्दाश्त करने को मजबूर हैं।’’ 

कांग्रेस के पवन खेरा ने कहा है कि जिस तरह से 9 दिन में पेट्रोल डीजल के दाम बड़ें हैं उससे लग रहा है कि ये दाम केवल कर्नाटका चुनाव खत्म होने का इंतजार कर रहे थे।


सार्वजनिक तेल कंपनियों ने कर्नाटक में चुनावी प्रक्रिया के दौरान 19 दिन के विराम के बाद 14 मई को कीमतों में दैनिक संशोधन को बहाल किया। इसके बाद से इनकी कीमत में लगातार 9वें दिन बढ़ोतरी हुई। 
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब

Web Title: petrol diesel price 100 rupees in india create record

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे