इंदौर में चना कांटा, तुअर, मूंग, उड़द के भाव में कमी

By भाषा | Published: November 19, 2020 06:04 PM2020-11-19T18:04:09+5:302020-11-19T18:04:09+5:30

Price decrease of gram fork, tur, moong, urad in Indore | इंदौर में चना कांटा, तुअर, मूंग, उड़द के भाव में कमी

इंदौर में चना कांटा, तुअर, मूंग, उड़द के भाव में कमी

इंदौर, 19 नवंबर स्थानीय संयोगितागंज अनाज मंडी में गुरुवार को चना कांटा 25 रुपये, तुअर (अरहर) 150 रुपये, मूंग 100 रुपये और उड़द के भाव मे 100 रुपये प्रति क्विंटल की कमी हुई।

दलहन

चना (कांटा) 5100 से 5125,

मसूर 5225 से 5250,

मूंग 7500 से 7700, मूंग हल्की 6000 से 6500,

तुअर निमाड़ी (अरहर) 5300 से 5900, महाराष्ट्र तुअर सफेद (अरहर) 6300 से 6400,

उड़द 7400 से 7700, हल्की 6000 से 6500 रुपये प्रति क्विंटल।

दाल

तुअर (अरहर) दाल सवा नंबर 9050 से 9150,

तुअर दाल फूल 9250 से 9350,

तुअर दाल बोल्ड 9650 से 9750,

चना दाल 6300 से 6800

मसूर दाल 6400 से 6700,

मूंग दाल 8700 से 9000,

मूंग मोगर 9700 से 10200

उड़द दाल 9600 से 9900,

उड़द मोगर 10000 से 10800 रुपये प्रति क्विंटल।

चावल

बासमती (921) 8500 से 9000,

तिबार 7000 से 7500

दुबार 6500 से 7000,

मिनी दुबार 5500 से 6000,

मोगरा 3000 से 5500,

बासमती सैला 4500 से 6500,

कालीमूंछ 5000 से 7000,

राजभोग 5900 से 6000,

दूबराज 3500 से 4000,

परमल 2400 से 2600,

हंसा सैला 2300 से 2500,

हंसा सफेद 2100 से 2400,

पोहा 3200 से 3400 रुपये प्रति क्विंटल।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Price decrease of gram fork, tur, moong, urad in Indore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे