कोविड-19 की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए तैयारी जरूरी: हिंदुस्तान जिंक

By भाषा | Updated: August 11, 2021 19:55 IST2021-08-11T19:55:31+5:302021-08-11T19:55:31+5:30

Preparation necessary in view of the possibility of third wave of Kovid-19: Hindustan Zinc | कोविड-19 की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए तैयारी जरूरी: हिंदुस्तान जिंक

कोविड-19 की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए तैयारी जरूरी: हिंदुस्तान जिंक

नयी दिल्ली, 11 अगस्त वेदांता समूह की कंपनी हिंदुस्तान जिंक के सीईओ अरुण मिश्रा ने कहा है कि कोविड-19 की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए तैयारियों की जरूरत है और इस बात पर जोर दिया कि कंपनी एक व्यापक टीकाकरण अभियान के जरिए सर्वोपरि रक्षात्मक उपाय कर रही है।

उन्होंने कहा कि कंपनी जरूरी चिकित्सा बुनियादी ढांचे के साथ तैयार है, जिसमें ऑक्सीजन की आपूर्ति, वेंटिलेटर और आईसीयू बेड के साथ 100- बिस्तरों वाला एक कोविड-19 फील्ड अस्पताल शामिल हैं।

मिश्रा ने कंपनी की 55वीं वार्षिक आम सभा में अपने भाषण में कहा कि इसके अलावा, कंपनी के कर्मचारियों का बोझ कम करने और साझा करने के लिए उन्नत चिकित्सा एवं जीवन बीमा कवर भी प्रदान किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा, "पिछला एक साल न केवल हमारी कंपनी के लिए बल्कि पूरी दुनिया के लिए एक घटनापूर्ण वर्ष रहा है।"

मिश्रा ने कहा, "हालांकि, इसने मानव जीवन में प्रौद्योगिकी के बढ़ते महत्व को न केवल उन्नति और दक्षताओं के पारंपरिक दृष्टिकोण से, बल्कि कोविड-19 जैसी अकल्पनीय चीज से निपटने के लिए भी स्पष्ट रूप से स्थापित किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Preparation necessary in view of the possibility of third wave of Kovid-19: Hindustan Zinc

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे