प्रह्लाद जोशी ने कोयले के उत्पादन, आपूर्ति की समीक्षा की

By भाषा | Updated: September 9, 2021 21:12 IST2021-09-09T21:12:33+5:302021-09-09T21:12:33+5:30

Prahlad Joshi reviews coal production, supply | प्रह्लाद जोशी ने कोयले के उत्पादन, आपूर्ति की समीक्षा की

प्रह्लाद जोशी ने कोयले के उत्पादन, आपूर्ति की समीक्षा की

नयी दिल्ली, नौ सितंबर कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बिजली की बढ़ती मांग के बीच कोयले के उत्पादन और आपूर्ति की स्थिति की समीक्षा की।

यह घटनाक्रम इस दृष्टि से महत्वपूर्ण है कि देश के बिजली संयंत्र इस समय कोयले की कमी से जूझ रहे हैं।

जोशी ने ट्वीट किया, ‘‘बिजली क्षेत्र की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए मैंने कोयले के उत्पादन और आपूर्ति की स्थिति की समीक्षा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही है।’’

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी कोल इंडिया लि. ने इससे पहले कहा था कि वह बिजली संयंत्रों में कोयले का भंडार बनाने के लिए काफी प्रयास कर रही है। कोल इंडिया ने कहा था कि जिन बिजली इकाइयों के पास शून्य से छह दिन का ही कोयले का भंडार है उन्हें आपूर्ति में प्राथमिकता दी जा रही है। इसके अलावा आपात आपूर्ति योजना तैयार की गई है।

देश के कोयला उत्पादन में कोल इंडिया का हिस्सा 80 प्रतिशत से अधिक है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Prahlad Joshi reviews coal production, supply

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे